गूगल पे ने अपने यूजर्स को 15,000 रुपये तक का लोन देने की योजना शुरू की है. यह योजना कम आय वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी. इस योजना के तहत, यूजर्स को 15,000 रुपये तक का लोन 36 महीने की अवधि में 111 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर मिल सकता है.
गूगल ने इस योजना के लिए आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को Google Pay ऐप में जाकर Loans टैब पर जाना होगा. इसके बाद, Apply for Loan पर क्लिक करना होगा और कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
गूगल पे का यह कदम भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगा. इससे कम आय वाले यूजर्स को भी अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से लोन मिल सकेगा. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया Google Pay ऐप देखें.