20 हजार रुपये से कम में कैसा है Moto G84 5G स्मार्टफोन ? यहां पाएं पूरी जानकारी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट G84 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह एक बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम रखी गई है.
Moto G84 5G : स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मोटोरोला ने इसी महीने की शुरुआत में भारत में अपने G84 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि क्या आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत पे इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए? तो चलिए इस स्मार्टफोन के प्राइस और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
Moto G84 5G Display: अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसमें एक बड़ा 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. केवल यहीं नहीं, इस डिपस्ले में आपको 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाती है.
Moto G84 5G Processor and Storage: पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 का इस्तेमाल किया है. इस चिपसेट के साथ Adreno 619 GPU को भी जोड़ा गया है. आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसमें आपको 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गयी है.
Moto G84 5G Camera: फोटोग्राफी लवर्स को बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि, इसमें आपको अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है.
Moto G84 5G Battery and Other Features: मोटो ने इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी दी है. वहीं, बात करें इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स की तो इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.
Moto G84 5G Price: अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है. आप इसे आज दोपहर के 12 बजे से ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफ़ॉम Flipkart और Motorola के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.