19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iOS 17 Released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iPhone का इस्तेमाल

iOS 17 Released: ऐपल ने अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 को रिलीज़ कर दिया है. इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही यूजर्स को कई नये फीचर्स का सपोर्ट भी मिल गया है. बता दें सॉफ्टवेयर लॉन्च होने से पहले ही कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर इन फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी थी.

Undefined
Ios 17 released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iphone का इस्तेमाल 7

iOS 17 Released: Apple ने अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट iOS 17 को रिलीज कर दिया है. इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही अब iPhone यूजर्स को कई नये फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. इन सभी फीचर्स की बदौलत अब यूजर्स का अनुभव अब पहले से भी बेहतर हो जाने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें iOS17 के रिलीज होने से पहले ही इन फीचर्स की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाने लगी थी. ऐसे में अगर आपके पास भी iPhone है तो आपके लिए इन फीचर्स का पता होना बेहद जरूरी है. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Undefined
Ios 17 released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iphone का इस्तेमाल 8

Face Time: इस नये सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही यूजर्स को फेसटाइम कॉल रिसीव न होने पर ऑडियो या वीडियो मैसेज भेजा जा सकेगा. आप अगर चाहें तो इस वीडियो मैसेज को स्मार्टफोन के फ्रंट या बैक कैमरे से रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Undefined
Ios 17 released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iphone का इस्तेमाल 9

Contact Poster: अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह फीचर है क्या तो बता दें इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट्स का एक कस्टमाइज्ड पोस्टर तैयार कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूजर्स कॉन्टेक्ट्स का कस्टमाइज्ड पोस्टर फोटो, मीमोजी और नाम के साथ तैयार कर सकेंगे. आप चाहें तो Name & Photo Sharing for Contacts को एक्टिवेट कर कॉन्टेक्ट पोस्टर को अपने कॉन्टेक्ट के साथ ऑटोमैटिकली शेयर कर सकते हैं.

Undefined
Ios 17 released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iphone का इस्तेमाल 10

AirDrop: एयरड्रॉप फीचर की मदद से दो ऐपल यूजर्स आपस में बिना किसी परेशानी के कॉन्टेक्ट्स शेयर कर सकेंगे. इसके लिए उन दोनों को सिर्फ अपने डिवाइस को एक दूसरे के सामने लाना होगा.

Undefined
Ios 17 released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iphone का इस्तेमाल 11

Standby Mode: iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स को स्टैंडबाई मोड की सुविधा भी दे दी गयी है. इस फीचर की मदद से आप अपने iPhone पर चार्जिंग के दौरान भी एक फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस ले सकेंगे. इस स्क्रीन पर दूर से भी नोटिफिकेशन ठीक तरह से विजिबल होंगी.

Undefined
Ios 17 released: फेस टाइम से लेकर एयरड्रॉप तक, इन फीचर्स की मदद से और भी मजेदार होगा iphone का इस्तेमाल 12

Journaling App: नये सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही अब यूजर्स को जर्नलिंग ऐप की भी सुविधा मिल जाएगी. इस ऐप के साथ यूजर्स अपने एक्सपीरियंस को टेक्स्ट के रूप में लिख कर सेव कर सकेंगे. यह ऐप यूजर्स को जर्नलिंग सजेशन भी प्रोवाइड करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें