Elon Musk के X में बड़ा बदलाव, इस भारतीय शख्स ने मैनेजमेंट से दिया इस्तीफा

X India South Asia Policy Head Samiran Gupta Resign- सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स के दक्षिण एशिया और भारत में सरकारी मामलों के प्रमुख समिरन गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. गुप्ता ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर यह जानकारी दी. गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे एक्स के लिए भारत के सबसे सीनियर एम्प्लॉई थे

By Rajeev Kumar | September 26, 2023 8:12 PM
undefined
Elon musk के x में बड़ा बदलाव, इस भारतीय शख्स ने मैनेजमेंट से दिया इस्तीफा 7

Samiran Gupta Resigns From X: एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (X), जिसे पहले ट्विटर (Twitter) कहा जाता था, के भारत और दक्षिण एशिया के पॉलिसी हेड समिरन गुप्ता (Samiran Gupta) ने इस्तीफा दे दिया है. इसे भारत में आगामी आम चुनावों से पहले एक्स के बड़े अधिकारी का इस्तीफे के तौर पर देखा जा रहा है. यह सबकुछ तब हो रहा, जब एक्स कंटेंट हटाने को लेकर भारत सरकार के साथ अदालती कार्यवाही में उलझी हुई है.

Elon musk के x में बड़ा बदलाव, इस भारतीय शख्स ने मैनेजमेंट से दिया इस्तीफा 8

लिंक्डइन अकाउंट पर दी यह जानकारी

सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स के दक्षिण एशिया और भारत में सरकारी मामलों के प्रमुख समिरन गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. गुप्ता ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर यह जानकारी दी. लिंक्डइन पेशवरों और कॉरपोरेट कर्मचारियों का सोशल मीडिया मंच है. गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे एक्स के लिए भारत के सबसे सीनियर एम्प्लॉई थे. समिरन गुप्ता पर प्रमुख कंटेंट-रिलेटेड पॉलिसी इश्यू और नये पॉलिसी डेवलपमेंट्स में कंपनी की पॉजिशन को डिफेंड करने की जिम्मेदारी थी.

Also Read: Twitter X को पूरी तरह Paid Service में बदल देंगे Elon Musk ?
Elon musk के x में बड़ा बदलाव, इस भारतीय शख्स ने मैनेजमेंट से दिया इस्तीफा 9

फरवरी, 2022 में एक्स से जुड़े थे समिरन

समिरन गुप्ता एलन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने से पहले फरवरी, 2022 में उससे जुड़े थे. मस्क ने आते ही पिछले साल नवंबर में भारत में लगभग 80 प्रतिशत कर्मियों को निकाल दिया था. समिरन गुप्ता ने लिंक्डइन पर अपडेट किया कि उन्होंने एक्स में सितंबर, 2023 तक काम किया. इस संबंध में एक्स की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि भारत में कम्प्लाएंस और इंजीनियरिंग जैसे कामों में एक्स के लगभग 15 कर्मचारी हैं, लेकिन गुप्ता सरकार और राजनीतिक दलों से जुड़े एकमात्र अधिकारी थे.

Elon musk के x में बड़ा बदलाव, इस भारतीय शख्स ने मैनेजमेंट से दिया इस्तीफा 10

सितंबर, 2023 में समाप्त हो गया कार्यकाल

समिरन गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, एक्स में गुप्ता का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने एलन मस्क के नेतृत्व वाली एक्सकॉर्प द्वारा अधिग्रहण के बाद ट्विटर के लिए लीडरशिप के ट्रांजिशन में अहम भूमिका निभाई. मस्क के ट्विटर इंक को 44 अरब डॉलर को खरीदने से आठ महीने पहले फरवरी, 2022 में गुप्ता कंपनी में शामिल हुए थे. एक्स लगभग 2.7 करोड़ यूजर्स के साथ भारत को एक प्रमुख बाजार के रूप में देखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सरकारी अधिकारी इस प्लैटफॉर्म के रेगुलर यूजर्स हैं.

Also Read: X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ?
Elon musk के x में बड़ा बदलाव, इस भारतीय शख्स ने मैनेजमेंट से दिया इस्तीफा 11

एक्स पर अदालत चल रहा है मामला

एक्स एक भारतीय अदालत के फैसले के खिलाफ अपील कर रहा है. उस पर आरोप है कि वह कुछ कंटेंट को हटाने के सरकारी आदेशों का पालन करने में विफल रहा है. एक्स का तर्क है कि यह केंद्र सरकार को और अधिक कंटेंट को हटाने और सेंसरशिप के दायरे का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है. चूंकि सरकार की ओर से मिली शिकायतों के जवाब समिरन गुप्ता ही देते थे, अब गुप्ता के इस्तीफे के बाद उनकी जगह कौन लेगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version