8GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप

Tecno Spark Go 2024: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेक्नो ने अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Spark Go को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले के साथ 8GB तक रैम का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है.

By Saurabh Poddar | November 20, 2023 3:38 PM
undefined
8gb रैम और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप 7

Tecno Spark Go 2024: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेक्नो के बारे में अगर आप नहीं जानते तो बता दें कंपनी को मुख्य तौर पर बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है. यह कंपनी बजट बायर्स को टारगेट करती है और बजट सेगमेंट में ही अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है. हाल ही में कंपनी ने एक और नये स्मार्टफोन मॉडल को लॉन्च किया है और यह भी एक बजट सेगमेंट प्रोडक्ट ही है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में डीटेल से जानते है.

8gb रैम और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप 8

Tecno Spark Go 2024 Launched: जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि टेक्नो ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने एक लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है. इस मॉडल को कंपनी ने स्पार्क गो 2024 के नाम से पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और एंट्री लेवल स्पेक्स के साथ ही इसे पेश किया गया है. ऐसे में अगर आप एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे.

8gb रैम और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप 9

Tecno Spark Go 2024 Specs: स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.6-इंच के LCD डिस्प्ले के साथ UniSoC T606 चिपसेट देखने को मिल जाता है. बता दें यह जो डिस्प्ले है वह 90Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें आपको Apple के डायनेमिक आइलैंड जैसा ही फीचर भी देखने को मिल जाता है.

8gb रैम और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप 10

Tecno Spark Go 2024 Storage and Camera: स्टोरेज सेटअप पर नाजर्दालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इसके रैम को विर्चुअली 4GB एक्सटेंड कर सकते हैं. वहीं, नजर डालें इसके कैमरा सेटअप पर तो इसके रियर में आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है.

8gb रैम और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप 11

Tecno Spark Go 2024 Battery and Other Features: इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 10W फ़ास्ट चरहिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. केवल यहीं नहीं, इस स्मार्टफोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टेरिओ स्पीकर्स का भी सपोर्ट मिल जाता है.

8gb रैम और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उछल पड़ेंगे आप 12

Tecno Spark Go 2024 Price: कंपनी ने फ़िलहाल इस स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन, स्पेक्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसकी कीमत 12 हजार रुपये से कम रखे.

Next Article

Exit mobile version