गोरखपुर: बंद फैक्टरी में किशोरी को बंधक बनाकर दरिंदगी, अस्पताल में भर्ती, प्रधान का भतीजा गिरफ्तार

गोरखपुर में बंद फैक्टरी में किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप ग्राम प्रधान का भतीजा है और उसने किशोरी को धमकी भी दी, इसके बाद फरार हो गया. किशोरी की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2023 1:43 PM

Gorakhpur: गोरखपुर में किशोरी को बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ग्राम प्रधान का भतीजा है, जिसने किशोरी को बंद फैक्टरी में बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. किसी तरह से किशोरी फैक्टरी से निकलकर अपने घर पहुंची और आपबीती परिवार वालों को बताई. किशोरी की हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के कुसमही जंगल स्थित एक बंद फैक्टरी में आरोपी युवक ने किशोरी को बंद फैक्ट्री में रातभर बंधक बनाकर रखा था. फिलहाल किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

पीड़ित किशोरी के परिजनों के मुताबिक खोराबार इलाके की रहने वाली किशोरी को वहीं का रहने वाला सदन उर्फ साजन राजभर बहला फुसलाकर कुसम्ही जंगल में बंद पड़ी फैक्टरी में लेकर गया. आरोपी युवक ग्राम प्रधान का भतीजा है. उसने किशोरी को रात भर बंधक बनाकर रखा और रेप किया.

Also Read: UP: योगी सरकार अवैध बस्तियों का कराएगी सर्वे, माफिया-अपराधी से लेकर ये लोग होंगे निशाने पर, जानें प्लान

युवक ने किशोरी से मारपीट कर उसे धमकी भी दी. इस दौरान किशोरी की हालत बिगड़ गई और वह वहीं पर बेहोश हो गई. आरोपी युवक फैक्टरी से चला गया. किशोरी को जब होश आया तो वह किसी तरह से निकली और अपने घर पहुंच कर परिवार वालों को घटना के बारे में बताया.

इसके बाद परिजन थाना पुलिस के पास पहुंचे. वहीं किशोरी की हालत फिर खराब होने की वजह से उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक राजेंद्र राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version