तार में फंसी पतंग उतारने पोल पर चढ़ा किशोर, करंट लगने से गयी जान
बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत स्थित बडी भरना मुसहरी टोला में गुरुवार को बिजली के तार में फंसी पतंग को उतारने के लिये बिजली पोल पर चढ़े 12 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गयी.
बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत स्थित बडी भरना मुसहरी टोला में गुरुवार को बिजली के तार में फंसी पतंग को उतारने के लिये बिजली पोल पर चढ़े 12 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गयी.
मौत का दृश्य काफी भयावह था. पोल पर बिजली तार पर लटका बालक का शव देख लोग हैरान परेशान थे. काफी मशक्कत के बाद बिजली पोल पर लटके शव को नीचे उतारा गया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
जानकारी के मुताबिक खगड़िया के पचौत पंचायत के वार्ड 1 बड़ी भरना मुसहरी गांव निवासी शंकर सादा के 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार अपने गांव से पश्चिम बहियार में गया था. इसी दौरान हाईटेंशन बिजली के तार पर एक पतंग अटका देखकर उसे उतारने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में वह पोल चढ़ गया और करंट की चपेट में आकर वहीं पर दम तोड़ दिया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. दौड़ते भागते परिजन भी पहुंचे.
Also Read: प्राइवेट कर्मचारियों को भी अब मिल सकेगी इनकम टैक्स की यह छूट, जानें किन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ…
Posted by: Thakur Shaktilochan