बरेली में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को लगाया गले, जानें वजह…
बरेली में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. किशोरी कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंपा था. लेकिन, युवक को जेल भेज दिया था.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को एक 14 वर्षीय किशोरी ने घर के कमरे में दुपट्टे से लटकर फांसी लगा ली. वह 6 महीने पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंपा था. लेकिन, युवक को जेल भेज दिया था. सोमवार को प्रेमी का पिता घर आया और किशोरी के पिता से उसकी दूसरी जगह शादी कराने की बात कही. यह सुनकर किशोरी ने कमरे में बंद होकर दुपट्टे से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी. इसके साथ ही एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को गांव के ही नन्नू से प्यारा हो गया. यह प्यार कुछ ही समय में काफी परवान चढ़ गया. जिसके चलते किशोरी युवक के साथ घर से फरार हो गई. किशोरी के पिता ने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. मगर, आरोपी नन्नू को जेल भेज दिया. मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि नन्नू के पिता सोहनलाल सोमवार को घर आए थे. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी कहीं दूसरी जगह कर दें. जिससे बेटे के जेल से छूटकर आने पर कोई विवाद न हो. इसी बात को सुनकर बेटी ने कमरे में जाकर दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली.
Also Read: आगरा में खिड़की से लटका युवक को सड़क पर घसीटता रहा कैंटर, दर्दनाक मौत, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कमरे का दरवाजा काफी खटखटाया. मगर, वह नहीं खुला. इसके बाद देखा, तो बेटी का शव कुंडे में दुपट्टे से लटका था. इसके बाद पुली को बुलाया. पुलिस ने शव उतार कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके अलावा सीबीगंज थाना क्षेत्र के ठकुरान ठिरिया निवासी छोटा (18वर्ष) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. मृतक के पिता ने बताया कि रविवार को वह साइकिल से शहर गया था. वहां से लौटने के बाद घर में खाना खाया. मगर, इसके बाद तबीयत बिगड़ गई. उसको जिला अस्पताल लेकर आए. मगर, यहां डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की बात कही. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली