18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में दोस्त को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाने वाला किशोर डूबा, अब तक नहीं मिला शव

आगरा: यशपाल के मामा ओमवीर ने बताया कि घटना की सूचना पर सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस को और प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई. लेकिन, गोताखोर काफी देर बाद बच्चे की तलाश के लिए स्ट्रीमर लेकर मौके पर पहुंचे.

Agra: आगरा में नदी में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने के लिए छलांग लगाने वाला दूसरा दोस्त खुद नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि जिस दोस्त को बचाने के लिए वह कूदा था उसे सकुशल बाहर आ गया.

परिजनों को जब बच्चे के नदी में डूबने की सूचना मिली तो सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. बच्चे के डूबने के बाद से ही घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन उनकी ठीक तरह से मदद नहीं कर रहा है. अभी तक बच्चे के शव का कोई भी पता नहीं चल पाया है.

आगरा में सिकंदरा क्षेत्र के मंडी समिति के पास रहने वाले किसान लटूरी सिंह का 16 वर्षीय पुत्र यशपाल उर्फ पप्पू कैलाश मंदिर के पीछे स्थित यमुना नदी किनारे गया था. उसके साथ दो-तीन दोस्त और भी थे. इनमें से एक बच्चा लव नदी में डूबने लगा.

Also Read: अलीगढ़ में शराब पीने से छह लोगों की हालत बिगड़ी, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस…

इस दौरान यशपाल ने लव को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. नदी में डूब रहा लव तो सकुशल बाहर आ गया. लेकिन, तेज बहाव के भंवर में फंसने की वजह से यशपाल नदी में डूब गया. यह देख कर मौके पर मौजूद बच्चे घबरा गए और उन्होंने यशपाल के घर पर जाकर मामले की जानकारी दी. इसके बाद यशपाल के परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई.

यशपाल के मामा ओमवीर ने बताया कि घटना की सूचना पर सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस को और प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई. लेकिन, गोताखोर काफी देर बाद बच्चे की तलाश के लिए स्ट्रीमर लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ देर तक स्ट्रीमर को नदी में घुमाया गया. इसके बाद वह लोग मौके से वापस चले गए.

उन्होंने किसी तरह की जानकारी भी नहीं दी. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उन्होंने अपनी सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक अगर प्रशासन के लोग गंभीर होते और तत्काल कदम उठाते तो बच्चे को जल्दी तलाशा जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें