9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज स्टेशन परिसर के खाली पड़े क्वार्टर में चल रहा तीनपहाड़ थाना, बुनियादी सुविधाओं का है घोर अभाव

साहिबगंज के मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में चार वर्ष पहले तीनपहाड़ थाना बनाया गया था. लेकिन अब तक थाने को अपना भवन नहीं नसीब हुआ है. यहां पदाधिकारी व जवानों का रहने की पर्याप्त जगह भी नहीं है. जिससे जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Sahibganj news: चार वर्ष पहले तीनपहाड़ थाना बनाया गया, लेकिन अब तक थाने को अपना भवन नहीं नसीब हुआ है. साहिबगंज के पूर्व एसपी धनंजय कुमार सिंह ने 21 जनवरी 2018 को इस थाने का उद्घाटन किया था. वर्तमान में यह थाना मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में खाली पड़े क्वार्टर में चल रहा है. जहां मात्र तीन से चार कमरे हैं. यहां पदाधिकारी व जवानों का रहने की पर्याप्त जगह नहीं है. जिससे जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अब तक भवन का निर्माण नहीं

थाना के उदघाटन के समय ही इस क्वार्टर को पूर्व थाना प्रभारी परशुराम पासवान द्वारा मरम्मत करवा कर थाना संचालित किया गया. इस थाने के राजमहल, तालझारी व उधवा प्रखंड की 13 पंचायत के लगभग पांच लाख की आबादी इस थाने के भरोसे है. इस थाना के भवन के लिए कई वर्षों से जमीन की तलाश विभाग के द्वारा की जा रही है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. हालांकि एसपी एवं एसडीपीओ द्वारा वृंदावन में एक जगह का चयन किया गया था, लेकिन वह वन विभाग होने के कारण फिर एक बार थाना बनने पर पानी फिर गया और थाना भवन बनने पर ग्रहण लग गया .

किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं अधिकारी

तीनपहाड़ थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस थाने में पदाधिकारी सहित कुल 17 जवान पदस्थापित हैं. जिसमें एक थाना प्रभारी, छह एएसआइ की तैनाती की गयी है, पर अभी चार कार्यरत हैं. दो पद खाली है. एक महिला एएसआइ, दो हवलदार, छह जवान, एक महिला आरक्षी, एक सीसीटीएनएस की तैनाती की गयी है, लेकिन इस थाने में सिर्फ हवलदार व जवान ही रहते हैं. बाकी कर्मी थाना के आसपास किराये के मकान में रह कर ड्यूटी करते हैं.

शौचालय की है दिक्कत

इस थाने के शौचालय की भी स्थिति भी दयनीय है. वहीं थाने में एक हाजत है. जो पुरुषों का है. जिसमें शौचालय नहीं है. साथ ही थाने में महिला हाजत नहीं है और न ही महिला शौचालय है. इस थाना में साधारण बल भी नहीं है. थाने में 20 चौकीदार हैं

कहते हैं थाना प्रभारी

तीनपहाड़ के थाना प्रभारी वाजिद अली ने कहा कि थाना का अपना भवन नहीं है. इसके लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही थी. एक जमीन चिह्नित भी की गयी थी, लेकिन वह वन विभाग में पड़ गयी. इस कारण चयन नहीं हो सका.

गश्ती के लिए एक वैन

इस थाने में गश्ती के लिए एक वैन है. जबकि थाने में दो वाहन की आवश्यकता है. क्षेत्र बड़ा होने के कारण एक वाहन से दिक्कत होती है.

क्या कहते हैं एसपी

साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने तीनपहाड़ थाना के लिए नया भवन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. इसके लिए उपायुक्त स्तर से जमीन मुहैया कराई जायेगी. तत्पश्चात सरकार के माध्यम से नया भवन बनाया जायेगा. पुलिस विभाग द्वारा पत्राचार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें