West Bengal : तीस्ता नदी की बाढ़ में बहकर आये मोर्टार के 16 गोलों को बंगाल में किया गया निष्क्रिय

उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चार मंत्रियों शबीना यासमीन, श्रीकांत महतो, सत्यदेव बर्मन व गुलाम रब्बानी 17 अक्तूबर को कालिम्पोंग जायेंगे और अगले तीन दिनों तक वहां शिविर में रहेंगे.

By Shinki Singh | October 13, 2023 1:20 PM

सिक्किम में पिछले सप्ताह बादल फटने और फिर अचानक बाढ़ आने के बाद तीस्ता नदी में बहकर आये मोर्टार के 16 और गोले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में निष्क्रिय किये गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. क्रांति पुलिस चौकी प्रभारी मंसूरुद्दीन ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को चेंगमारी ग्राम पंचायत के एक क्षेत्र में मोर्टार के 16 और गोले बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया. इससे पहले बुधवार को भी मोर्टार के 20 गोलों को निष्क्रिय किया गया था.


पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर मोर्टार के  36 गोले किये गये निष्क्रिय

पुलिस का मानना है कि मोर्टार के ये गोले सेना के थे और पड़ोसी राज्य सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के पानी में बहकर यहां आ गये. पिछले सप्ताह जिले में तीस्ता नदी की बाढ़ के पानी में बहकर आया मोर्टार का एक गोला फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गये थे, जिसके बाद यह कवायद की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा, पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर मोर्टार के 36 गोले निष्क्रिय किये गये हैं.तलाशी अभियान जारी रहेगा.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी
17 को कालिम्पोंग का दौरा करेगा चार मंत्रियों का समूह

उत्तर-पूर्व भारत के सिक्किम में आयी बाढ़ की वजह से बंगाल में कालिम्पोंग में काफी असर पड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कैबिनेट बैठक के दौरान इसे लेकर चिंता व्यक्त की और उन्होंने राज्य के चार मंत्रियों को कालिम्पोंग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया. कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चार मंत्रियों शबीना यासमीन, श्रीकांत महतो, सत्यदेव बर्मन व गुलाम रब्बानी 17 अक्तूबर को कालिम्पोंग जायेंगे और अगले तीन दिनों तक वहां शिविर में रहेंगे. इस दौरान चारों मंत्री वहां हुए नुकसान का जायजा लेंगे और इसकी रिपोर्ट सीएमओ को सौपेंगे. श्री गुहा ने बताया कि इससे पहले राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास के नेतृत्व में मंत्रियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version