Bihar: बेगूसराय में सीओ सस्पेंड, भू-माफियाओं संग सांठ-गांठ व कोरोनाकाल में सरकारी राशि गबन करने के आरोपी

बांका जिला के पूर्व जिलाधिकारी सुह्रदय भगत की शिकायत पर बेगूसराय की तेघड़ा अंचल के वर्त्तमान सीओ रमजीत सिरमौर को सस्पेंड कर दिया गया है. भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करके जमीन हेराफेरी के मामले में केस दर्ज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 7:00 PM

बिहार सरकार ने बांका जिला के पूर्व जिलाधिकारी सुह्रदय भगत की शिकायत पर बेगूसराय की तेघड़ा अंचल के वर्त्तमान सीओ परमजीत सिरमौर को कर्तव्यहीनता व सरकारी राशि गबन करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. सरकार द्वारा 27 मई को निलंबित किये जाने के बावजूद सीओ परमजीत सिरमौर ने शनिवार को तेघड़ा और फुलवड़िया थाना में जनता दरबार लगाया.

भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर जमीन की हेराफेरी करने के आरोप

निलंबित सीओ परमजीत सिरमौर पर भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर जमीन की हेराफेरी करने के आरोप में तेघड़ा थाना में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है. जिस थाने में भूमि घोटाला के आरोपित हैं सीओ उसी थाने में अंचलाधिकारी द्वारा जनता दरबार लगाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है.

सरकारी पद का दुरूपयोग किया

अंचल अधिकारी परमजीत सिरमौर पर सरकारी पद का दुरूपयोग कर भू-माफियाओं की मदद करने तथा ग़लत तरीके से जमाबंदी में छेड़छाड़ कर दाखिल खारिज करने की केस दर्ज होने के बावजूद उसी थाने में जनता दरबार लगाना पुलिस की अनुसंधान को प्रभावित कर रही है.

Also Read: ड्रग्स के धंधे में मशहूर है पटना की ‘भाभीजी’,
झोपड़ी से निकलकर कुछ ही सालों में बन गयी करोड़ों की मालकिन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की गयी शिकायत

बेगूसराय के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के मुख्य सचिव सहित वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर सरकारी राशि की गबन व भूमि घोटाले में संलिप्त तेघड़ा के सीओ परमजीत सिरमौर को निलंबित करने की मांग की थी. पूर्व सांसद ने भू-माफियाओं के साथ जमीन की हेराफेरी करने के आरोप में तेघड़ा थाना कांड संख्या 130/22 के नामजद आरोपित सीओ परमजीत सिरमौर के द्वारा उसी थाने में जनता दरबार लगाने पर कड़ी आपत्ति जताया है. उन्होंने कहा कि भूमि घोटाले के आरोपित अंचल अधिकारी द्वारा उसी थाने में बैठकर जनता दरबार लगाना तेघड़ा पुलिस की सांठ-गांठ का प्रतीक है.

कोरोना काल में सरकारी राशि गबन करने के आरोप

तेघड़ा के सीओ परमजीत सिरमौर के विरूद्ध बांका जिला के शंभूगंज थाने में भी कोरोना काल में धोखाधड़ी कर लाखों रूपये सरकारी राशि की गबन करने के आरोप में कांड संख्या 118/22 के तहत केस दर्ज किया गया है. अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर पर बेगूसराय न्यायालय में भी कोरोना काल में स्वास्थय केन्द्र पर टीका लेने जा रहे मधुरापुर गांव निवासी युवक की पिटाई करने के आरोप में वाद संख्या 853सी/2021 के तहत नालसी दायर की गयी है.

तेघड़ा सीओ की कार्यशैली से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश

तेघड़ा सीओ की कार्यशैली से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश था. तेघड़ा के अंचल अधिकारी परमजीत सिरमौर के निलंबित होने की ख़बर से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है. तेघड़ा थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अंचल अधिकारी पर लगाये गये आरोपों की जांच-पड़ताल कर रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version