Tejashwi Yadav का BJP पर हमला, कहा- सरकार गिराने के लिए CM हेमंत को किया गिरफ्तार

तेजस्वी यादव राजद की चतरा विधानसभा से प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के नामांकन में पहुंचे थे. नामांकन के बाद तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

By Sameer Oraon | October 24, 2024 12:26 PM

चतरा: राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि भाजपा के लोग बेईमान हैं. जब इन लोगों की सरकार नहीं बनती है, तो ये विधायकों को खरीदने की कोशिश करते हैं. झारखंड में भी ऐसी ही साजिश की गयी. विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई. झारखंड में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजवाया था. इडी, सीबीआइ समेत अन्य एजेंसियों को पीछे लगाया. दरअसल तेजस्वी यादव बुधवार को चतरा विधानसभा सीट से राजद की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के नामांकन में पहुंचे थे और सदर थाना के सामने मैदान में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित किया.

तेजस्वी ने बीजेपी को बताया नफरत फैलानेवाली पार्टी

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा नफरत फैलानेवाली पार्टी है. वह लोकतंत्र व संविधान को खत्म करना चाहती है. गंगा-जमुनी तहजीब, भाईचारगी और अमन-चैन मिटाना चाहती है. भाजपा सिर्फ हिंसा, तोड़नेवाली और नकारात्मक बातें करती है. हम प्यार बांटनेवाले लोग हैं. तोड़नेवाले नहीं, जोड़नेवाले हैं. सभी को साथ लेकर चलनेवाले हैं. अमन-चैन फैलानेवाले हैं. उन्होंने कहा कि चतरा राजद का गढ़ है. पिछली बार यहां की जनता ने राजद का झंडा बुलंद रखा और सत्यानंद भोक्ता को विधायक बनाया था. वे मंत्री भी बने. इस बार भाजपा डर गयी है. इसलिए अपने साथी को आगे कर दिया है.

पार्टी नयी, पर उम्मीदवार पुराना

तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी नयी है, पर उनका उम्मीदवार पुराना है, जो चलनेवाला नहीं है. यहां से हमलोगों ने इस बार रश्मि प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है, जो झारखंड की सबसे युवा प्रत्याशी हैं. लालू जी की विचारधारा को जिंदा रखने के लिए आपलोग रश्मि प्रकाश को भारी मतों से विजय बनायें. झारखंड में राज्य की तरक्की, लोगों की तरक्की और मुद्दों पर काम करनेवाली सरकार चाहिए. यहां असली मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन रोकना है. यह चतरा और झारखंड के साथ संविधान व तहजीब बचाने की भी लड़ाई है.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढने के लिए यहां किल्क करें

Also Read: ये कैसी मजबूरी! बागी ममता को बनाया RJD का स्टार प्रचारक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version