8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: मां गंगा की आरती में शामिल हुए एक्टर अरुंधति अरविंद, Pushpa Part-2 को लेकर कही ये बात

गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में बुधवार को सपरिवार तेलुगू फिल्मों के जाने माने एक्टर अरुंधति अरविंद ने शिरकत की.

Varanasi News: गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में बुधवार को सपरिवार तेलुगू फिल्मों के जाने माने एक्टर अरुंधति अरविंद ने शिरकत की. उन्होंने मां गंगा की वैदिक रूप से पूजा की और अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 समेत अन्य रिलीज होने वाली फ़िल्मों के लिए भी प्रार्थना की.

पहली बार गंगा आरती में हुए शामिल

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा को दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई. इस फिल्न ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया. अपने माता की पूर्णतिथि पर पिछले चार वर्षों से एक्टर अरुंधति अरविंद काशी आते रहे हैं. इस वर्ष भी वो अपने परिवार के साथ काशी आए और पहली बार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल हुए.

मां गंगा की भव्यता देख प्रशन्न हुए एक्टर

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने एक्टर अरुंधति अरविंद का प्रसाद और मोमेंटो से स्वागत किया. पुष्पा मूवी फेम अरुंधति अरविंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं 5 सालों से वाराणासी आ रहा हूं. हर साल मैं मेरे माता पिता की पुण्यतिथि पर आता हूं. जब भी काशी आता हूं. यहां के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिलता है. मैं पहली बार गंगा सेवा निधि के द्वारा आयोजित गंगा आरती का साक्षी बना, गंगा आरती देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं बचे. इसकी आध्यात्मिक खूबसूरती को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

पुष्पा पार्ट-2 पर चल रहा है काम

उन्होंने बताया कि पुष्पा फिल्म हिट होने के बाद अब पुष्पा पार्ट 2 पर काम कर रहे हैं. अपनी इस अपकमिंग मूवी के लिए भी उन्होंने मां गंगा से आशीर्वाद लिया. उन्होंने बताया कि, वह साउथ में 4 से 5 पिक्चरों पर काम कर रहे हैं. जिसमें से एक साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ भी है. उन्होंने कहा कि, वाराणसी बहुत तेजी से विकसित हो रहा है. देखकर काफी अच्छा लग रहा है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें