15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Prakash Reddy Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन, आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

Jaya Prakash Reddy Death: तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) का निधन हो गया. उनके निधन से तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जय प्रकाश का निधन हार्ट अटैक से हुआ औऱ उनकी उम्र 74 साल थी. जय प्रकाश ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें फैंस ने उन्हें काफी पसन्द किया है. अब उनके निधन की खबर सुनकर सब सदमे में है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जयप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही कई सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.

Jaya Prakash Reddy Death: तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) का निधन हो गया. उनके निधन से तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जय प्रकाश का निधन हार्ट अटैक से हुआ औऱ उनकी उम्र 74 साल थी. जय प्रकाश ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें फैंस ने उन्हें काफी पसन्द किया है. अब उनके निधन की खबर सुनकर सब सदमे में है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जयप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही कई सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.

जय प्रकाश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जयप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘तेलुगू सिनेमा और थियेटर ने जयप्रकाश रेड्डी के रूप में एक हीरे को खो दिया. कई दशकों तक उन्होंने अलग अलग यादगार किरदार निभाए. मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.’

जयप्रकाश ने इन फिल्मों में किया हैं काम

जयप्रकाश को उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है. उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में समरसिम्हा रेड्डी, Preminchukundam Raa, नरसिम्हा नायडू, Nuvvostanante Nenoddantana, जुलायी, रेडी, किक, जयम मनडेरा, Jamba Lakidi Pamba, अवुनु वल्लिदारु इस्तापाडरु, कबड्डी कबड्डी, Evadi Gola Vadidi और Kithakithalu हैं.

टीचर से एक्टर बने थे रेड्डी

रिपोर्ट्स की मानें तो जय प्रकाश रेड्डी टीचर थे और उन्हें काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था. इसलिए वे गुंटूर में स्टेज प्ले करते रहते थे. उनकी पहली फिल्म ‘ब्रह्म पुत्रुदु’ थी. लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और वे गुंटूर पहुंचकर फिर से पढ़ाने का काम करने लगे. उन्हें पहला बड़ा बराज ‘प्रेमिचुकंदम रा’ में मिला. लेकिन बालकृष्ण स्टारर ‘समरसिम्हा रेड्डी’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. यहां से विलेन के रूप में उन्होंने पहचान बनाई.

आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

जय प्रकाश रेड्डी को आखिरी बार 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरिलरु नीकेवरु’ में देखा गया था. फिल्म में महेश बाबू ने रश्मिका मंदाना और विजयशांति के साथ प्रमुख भूमिका निभाई थी.

निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें