धनबाद : बादल छंटते ही तीन डिग्री गिरा तापमान, हवा ने बढ़ायी ठिठुरन
सुबह से ही ठंडी हवा चलने से लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है. दोपहर में धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन शाम होते ही ठंड का असर बढ़ गया है.
धनबाद : जिले में दो दिन बाद शुक्रवार को बादलों के छंटने के बाद सुबह से ही हल्की धूप खिली. इससे लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा था, वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट से ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है.
हवा चलने से बढ़ी ठंड
सुबह से ही ठंडी हवा चलने से लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है. दोपहर में धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन शाम होते ही ठंड का असर बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. वहीं चाय की दुकानों में लोगों की भीड़ रही. मौसम विभाग की मानें तो बीच-बीच में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.
Also Read: धनबाद : आज से छंटेगी धुंध, गिर सकता है पारा