धनबाद : दूसरे दिन भी आठ डिग्री रहा तापमान, आज से चढ़ेगा पारा
तापमान सामान्य से कम रहा है. सामान्य अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री होना चाहिए था. लेकिन सामान्य से अधिकतम तापमान चार डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री कम रहा है.
धनबाद : जिले में ठंड का कहर जारी है. तापमान कम होने से लोगों को ठिठुरन भरी ठंड परेशान कर रही है. दोपहर की धूप भी लोगों को बहुत ज्यादा राहत नहीं दे रही. सुबह 10 बजे तक कुहासा के कारण हल्की धूप ही खिली. 11 बजे के बाद धूप का असर बढ़ा. लेकिन दोपहर के तीन बजे के बाद फिर से धूप का असर कम होने लगा. चल रही हवाओं ने ठंड का असर बढ़ा दिया है. इस दौरान आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. साथ ही हल्के बादल की संभावना है. जिले में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज की गयी है. तापमान में गिरावट होने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. मंगलवार से तापमान में वृद्धि होनी शुरू होगी.
सामान्य से कम रहा तापमान
तापमान सामान्य से कम रहा है. सामान्य अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री होना चाहिए था. लेकिन सामान्य से अधिकतम तापमान चार डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री कम रहा है. सामान्य से कम तापमान रहने के कारण ठंड का असर बढ़ा हुआ है.