12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : दुर्घटना में टेंपो चालक की मौत, एक महिला समेत तीन जख्मी

घटना में टेंपो रेलिंग पर चढ़कर पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं कार चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोड़ापीपल के समीप दिल्ली, कोलकाता लेन पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक कार व एक सवारी टेंपो को जोरदार धक्का मार दिया. घटना में टेंपो चालक बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो गांव निवासी सलीम अंसारी (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत ही गयी. वहीं टेंपो सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दीपनारायण गोस्वामी (45 वर्ष) राजगंज, विशाल कुमार मंडल (25 वर्ष) काला नार्थ आसनसोल व मुनकी मुर्मू लटानी- टुंडी शामिल हैं. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो के सहयोग से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार राजगंज की ओर से कार संख्या जेएच 10 एक्यू 9105 को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. फिर कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही सवारी टेंपो से जा टकराया. घटना में टेंपो रेलिंग पर चढ़कर पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं कार चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

ट्रेन से गिरने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

ट्रेन से गिरने से मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति को गिरा देख दामोदरपुर निवासी राकेश कुमार शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर में सेंट्रल स्कूल के पास से गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर उक्त व्यक्ति पर पड़ी. राकेश के बयान पर धनबाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.

Also Read: धनबाद : ट्रेन लाइटिंग व वातानुकूलन विभाग का नियंत्रण अब विद्युत सामान्य विभाग के तहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें