पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से पुल बहा, बर्दवान और बीरभूम का संपर्क कटा

बंगाल में मूसलाधार बारिश से एक पुल बह गया है, जिससे दो जिलों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 2:07 PM

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में यश चक्रवात के बाद अब मानसून की बारिश ने कहर बरपा रखा है. मानसून के आगमन के बाद से बंगाल में भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से एक पुल बह गया है, जिससे दो जिलों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

तेज और लगातार बारिश की वजह से बर्दवान जिला के शिवपुर स्थित कांकसा का एक अस्थायी पुल बह गया. इसकी वजह से इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. बर्दवान जिला का बांकुड़ा जिला से संपर्क भी टूट गया है.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दबाव का क्षेत्र लगातार तेजी से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से मंगलवार तक कोलकाता समेत बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: बंगाल पर बढ़ रहा वित्तीय बोझ, लॉकडाउन में छूट पर कल बड़ा एलान कर सकती हैं ममता बनर्जी

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राजधानी कोलकाता में करीब 100 मिमी बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक, मंगलवार तक बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश होगी. विभाग ने यह भी कहा है कि रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी रहेगा. लगातार वर्षा नहीं होगी, लेकिन जितनी देर होगी जबर्दस्त बारिश होगी.


बंगाल के कई जिलों में हो रही है वर्षा

मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिमी बर्दवान में जमकर बारिश हो रही है.

Also Read: शीतलकुची फायरिंग मामले में कूचबिहार के निलंबित एसपी देवाशीष धर को सीआइडी ने भेजा समन

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version