सरायकेला : दो अगस्त तक चलेगी टेंडर की प्रक्रिया, 17 करोड़ से होगा पांच जाहेरथान का सौंदर्यीकरण

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया व राजनगर प्रखंड अंतर्गत पांच जाहेरथानों का करीब 17.15 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जायेगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा की जाने वाली कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2023 11:18 AM

गम्हरिया. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया व राजनगर प्रखंड अंतर्गत पांच जाहेरथानों का करीब 17.15 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जायेगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा की जाने वाली कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें गम्हरिया प्रखंड के दो जाहेरथान कालिकापुर टायो गेट व मुर्गाघुटू तथा राजनगर प्रखंड के जुमाल, टुईबासा व बलरामपुर शामिल है. सौंदर्यीकरण को लेकर 21 जुलाई से टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी, जो दो अगस्त तक चलेगी.

बनेगा आकर्षण का केंद्र

सौंदर्यीकरण के बाद उक्त जाहेरथान सभी वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसमें चहारदीवारी के साथ-साथ सामुदायिक भवन, पार्क समेत कई सुविधाएं रहेगी. सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू होने से समाज से लोगों में हर्ष व्याप्त है. कालिकापुर, मुर्गाघुटू व टुईबासा में दो भागों में सौंदर्यीकरण कराया जायेगा.

सीएम ने की थी एक करोड़ की घोषणा, मिले चार करोड़

इसी वर्ष 30 जनवरी को जब मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के दौरान कालिकापुर जाहेरथान पहुंचे थे. तब एक करोड़ की लागत से उक्त जाहेरथान का सौंदर्यीकरण कराये जाने की घोषणा की थी. टेंडर प्रक्रिया के तहत कालिकापुर जाहेरथान को करीब चार करोड़ दिये जाने के निर्णय से समाज के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है. उक्त राशि से चहारदीवारी, सामुदायिक भवन समेत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जाहेरथान की जमीन पर मुख्य मार्ग किनारे दुकानों का भी निर्माण कराये जाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version