सरायकेला में चार घाटों का आज खुलेगा टेंडर, अब चालान के साथ मिलेगा बालू

खनन विभाग द्वारा चार बालू घाटों के लिए निकाले गये ऑनलाइन टेंडर चार मई को खुलेगा. टेंडर खुलने के बाद सर्वाधिक बोली लगाने वाले को जहां घाट आवंटित होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 11:56 AM

सरायकेला-खरसावां जिले में वैध रूप से बालू का उठाव शीघ्र शुरू हो जायेगा. अब बालू का उठाव चालान के साथ हो पायेगा. इसके लिए जिला खनन विभाग द्वारा चार बालू घाटों के लिए निकाले गये ऑनलाइन टेंडर चार मई को खुलेगा. टेंडर खुलने के बाद सर्वाधिक बोली लगाने वाले को जहां घाट आवंटित होगा, वहीं पर्यावरणीय स्वीकृति के बाद इन घाटों से वैध बालू का उठाव हो सकेगा. जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि बालू घाटों से वैध उठाव हो व लोगों को आसानी से बालू मिल सके, इसके लिए जिले के चार बालू घाटों का ई टेंडर किया गया था. इसमें तीन मई तक ही निविदा में बोली लगाने की अंतिम तिथि थी.

चार मई को जिला समाहरणालय में ई-टेंडर खोला जायेगा, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वालों को आवंटित किया जायेगा. आवंटन के बाद निविदा प्राप्त करने वाले संवेदक द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति ली जायेगा. पर्यावरणीय स्वीकृति के बाद चालान निकलना शुरू हो जाएगा और बालू का आसानी से चालान के साथ उठाव हो सकेगा. बालू घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण क्षेत्र का विकास थम गया था. बालू की अधिक कीमत होने के कारण लोग निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे थे. लेकिन बालू घाटों की नीलामी हो जाने के बाद कीमत भी कम लगेगी और बालू आसानी से उपलब्ध भी हो जाएगा.

बाकी घाटों की भी शीघ्र होगी नीलामी

जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि जिला के बाकी बालू घाटों की भी जल्द ही नीलामी होगी. इसके लिए प्रस्ताव निविदा समिति के समक्ष रखा गया है. समिति सदस्यों द्वारा निविदा में कुछ तकनीकी त्रुटि होने की बात कही गयी है, जिसे ठीक किया जा रहा है. जल्द ही उन बालू घाटों को भी ऑक्शन किया जायेगा.

ई-टेंडर में जिले के चार बालू घाट हैं शामिल

ईचागढ़ प्रखंड का सोडो बालू घाट, राजनगर प्रखंड का यदुडीह बालू घाट, राजनगर प्रखंड का सारजमडीह बालू घाट, सरायकेला प्रखंड का नुवाडीह बालू घाट.

बालू के काले कारोबार पर लगेगा अंकुश

बालू घाटों की नीलामी होने के बाद बालू के काले कारोबार पर अंकुश लगेगा. इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा. वर्तमान समय में बालू की अधिक कीमत के कारण लोग परेशान हैं.

Also Read: 15 लाख का इनामी नक्सली इंदल गंझू आज करेगा सरेंडर, झारखंड और बिहार में 100 से अधिक मामले हैं दर्ज

Next Article

Exit mobile version