14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया मिर्जा ने इन 5 कारों के साथ पकड़ा था शोएब मलिक का हाथ

बीएमडब्ल्यू ने अभी हाल ही में 7 सीरीज का एम स्पोर्ट डीजल वेरिएंट 740डी एम स्पोर्ट को लॉन्च किया है. यह लग्जरी सेडान दो वेरिएंट 740आई एम स्पोर्ट और 740डी एम स्पोर्ट में आती है. 7 सीरीज के पेट्रोल मॉडल में 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 381पीएस और 520एनएम है.

Sania Mirza Car Collection: विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने पाकिस्तान की तलाकशुदा अदाकारा सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक लिया है या नहीं. हालांकि, सानिया मिर्जा के साथ शादी रचाने के समय भी उन्होंने अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी को तलाक नहीं दिया था. पाकिस्तानी क्रिकेटर साल 2003 में पहली बार सानिया मिर्जा से मुलाकात की थी. 2010 में शादी की और अब इसके ठीक 13 साल बाद उन्होंने उनका साथ छोड़ने का फैसला किया. सबसे बड़ी बात यह है कि सानिया मिर्जा से शोएब जब शादी कर रहे थे, तो उस समय उनके पास पांच लग्जरी कारें थी. इनमें बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, जगुआर एक्सई, मर्सिडीज बेंज और रेंज रोवर इवोक आदि कार शामिल हैं.

मसाज फंक्शन वाली बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज

बीएमडब्ल्यू ने अभी हाल ही में 7 सीरीज का एम स्पोर्ट डीजल वेरिएंट 740डी एम स्पोर्ट को लॉन्च किया है. भारत के एक्स-शोरूम में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कीमत 1.78 करोड़ रुपये से 1.81 करोड़ रुपये के बीच है. यह लग्जरी सेडान दो वेरिएंट 740आई एम स्पोर्ट और 740डी एम स्पोर्ट में आती है. 7 सीरीज के पेट्रोल मॉडल में 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 381पीएस और 520एनएम है. डीजल मॉडल में भी 3-लीटर 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 286पीएस की पावर और 650एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो इलेक्ट्रिक मोटर से कार का टॉर्क 200 एनएम बढ़ा देती है.

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में पीछे वाले पैसेंजर के लिए 31.3-इंच 8के टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा, इसमें 12.3-इंच कर्व्ड डिजिटल कॉकपिट, 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ पावर सीट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं. इसमें पीछे वाले दरवाजों पर टेलिफोन और मीडिया कंट्रोल के लिए 5.5-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दी गई है.

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज

बीएमडब्ल्यू ने 5-सीरीज के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 64.5 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है. बीएमडब्ल्यू ने इस सेडान कार को तीन वेरिएंट 530आई एम स्पोर्ट, 520डी लग्जरी लाइन और 530डी एम स्पोर्ट में पेश किया है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मिलते हैं. इनमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल जो 252पीएस प्रति 350एनएम (530आई) जेनरेट करता है. वहीं, 2.0-लीटर डीजल इंजन 190पीएस प्रति 400एनएम (520डी) जेनरेट करता है. इसके अलावा, इसका 3.0-लीटर डीजल इंजन 265पीएस प्रति 620एनएम (530डी) जेनरेट करता है. सभी पावरट्रेन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टैंडर्ड दिया गया है.

इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (कनेक्टेड कार तकनीक और ओटीए अपडेट के लिए बीएमडब्ल्यू के अपडेटेड आईड्राइव सॉफ्टवेयर की फीचर्स) शामिल हैं. इसमें चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, एक 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग भी मिलती है. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, वाहन स्थिरता नियंत्रण, कॉर्नरिंग ब्रेक नियंत्रण और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

जगुआर एक्सई

टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर एक्सई को भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 46.64 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसका ऑनरोड प्राइस करीब 53.86 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1997 सीसी का 4 सिलेंडर डिस्पलेसमेंट इंजन दिया गया है, जो 246.74 बीएचपी पर 5500 आरपीएम पावर और 365 एनएम पर 1500-4000 आरपीएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग सफर कर सकते हैं. इस सेडान कार का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है. इसके फीचर्स की बात करें, तो जगुआर एक्सई में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर विंडो रियर और पावर विंडो फ्रंट दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशन भी दिए गए हैं.

Also Read: महिंद्रा स्कॉर्पियो लवर का ‘दिल टोटे-टोटे’ हो गया! जानें क्यों छाई चेहरे पर मायूसी

मर्सिडीज बेंज

भारत के एक्स-शोरूम में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास की कीमत 57.20 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 63 लाख रुपये तक जाती है. मर्सिडीज बेंज सी-क्लास सी200, सी220डी और सी300डी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. सी-क्लास सेडान कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग 200 पीएस/440 एनएम (सी220डी) और 265 पीएस/550 एनएम (सी300डी) के साथ दिया गया है. वहीं, इसमें दिए गए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (सी200) का पावर आउटपुट 204 पीएस और 300 एनएम है. इन दोनों ही पावरट्रेन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. इसमें इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. इस कार में लेटेस्ट एमबीयूएक्स टेक्नोलॉजी से लैस वर्टिकल 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसकी फीचर लिस्ट में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम बरमेस्टर साउंड सिस्टम और कई बेसिक एडीएएस फंक्शन्स भी शामिल हैं.

Also Read: उठे चेहरे…झुकी नजर से घायल कर देगी Hyundai की ये छोटी कार!

रेंज रोवर इवोक

टाटा के स्वामित्व वाली लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 72.09 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार दो वेरिएंट एस और आर-डायनामिक एसई में आती है. इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (250 पीएस प्रति 365 एनएम) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस प्रति 430 एनएम) दिए गए हैं. दोनों ही इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दिया गया है. यह एसयूवी कार पांच ड्राइव मोड के साथ आती है. इस लैंड रोवर कार में 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जर सिग्नल बूस्टर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए जगुआर लैंड रोवर का लेटेस्ट पीवी प्रो सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसकी टचस्क्रीन यूनिट में ऑनलाइन नेविगेशन और ओवर द एयर अपडेट्स के लिए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है.

Also Read: हुंडई क्रेटा से भी महंगी Yamaha की थ्री व्हील्स बाइक, इंजन दमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें