2018 के यूएस ओपन में स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीतने नाओमी ओसाका एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार नाओमी अपनी कमाई को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल नाओमी ओसाका ने पिछले 12 महीने में रिकॉर्ड कमाई की है. जिससे महिला एथलीट की कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने 1 साल में करीब 55.2 मिलियन डॉलर की कमाई की है. अगर भारतीय मुद्रा के अनुसार देखें में यह करीब 402 करोड़ रुपये होती है. यह किसी भी महिला एथलीट की अब तक की सबसे अधिक सलाना कमाई है. जिसमें उन्होंने 5.2 मिलियन की कमाई खेले से की हैं.
Also Read: WTC 2021 Final में धौनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, न्यूजीलैंड को हराते ही रच देंगे इतिहास
पिछले 12 महीने में उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम पर कब्जा किया है. ओसाका कई कंपिनयों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है. बतादें ओसाका को स्पोर्टिको ने दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाले खेल हस्तियों में 15वें स्थान पर रखा है.
Also Read: IPL 2021 : इंतजार खत्म ! इस दिन से शुरू हो रहा आईपीएल का धूम धड़ाका, देखें शेड्यूल
मालूम हो नाओमी ओसाका की मां जापानी और पिता अमेरिकी हैं. इसका भी लाभ टेनिस की इस स्टार खिलाड़ी को मिलता है. जापान की दर्जनों कंपनियां मेहरबान हैं. कई जापानी कंपनियां ओसाका को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra