17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पोस्ट को लेकर मधेपुरा में दो समुदायों में मारपीट के बाद तनाव, कैंप कर रहे अधिकारी

कुमारखंड (मधेपुरा) : जिले के श्रीनगर थाने की लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर पोस्ट डालने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. धीरे-धीरे दोनों समुदाय के बीच तनाव बढ़ने लगा. बाद में सूचना मिलने पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ जयप्रकाश राय और थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कैंप कर रहे हैं.

कुमारखंड (मधेपुरा) : जिले के श्रीनगर थाने की लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर पोस्ट डालने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. धीरे-धीरे दोनों समुदाय के बीच तनाव बढ़ने लगा. बाद में सूचना मिलने पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ जयप्रकाश राय और थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कैंप कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षमीपुर भगवती पूर्व चौक पर स्थानीय एक युवक ने सोमवार की शाम अपने सोशल साइट फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट को देख कर दूसरे समुदाय के युवक ने आपत्ति जतायी. इसी बात को लेकर युवक को बुलाकर समुदाय में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उसे गलत ठहराने लगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. देखते-ही-देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.

थोड़ी देर बाद दोनों समुदाय में तनाव का माहौल हो गया. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार को सूचना दे दी. सूचना मिलते वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देकर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. मंगलवार की सुबह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला और अनुमंडल पदाधिकारी वृंदालाल के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराने का प्रयास किया.

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पासवान के नेतृत्व में जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ उमाशंकर चौधरी, उपप्रमुख प्रतिनिधि नरेश कुमार,पिंटू चौधरी, मो नेजाम, उमेश ऋषिदेव, जयकुमार मेहता, सदानंद पासवान, नूर मुहम्मद, लखन मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, विद्यानंद मेहता, मनोज पासवान, अशोक मेहता, सिकंदर मेहता, मो वसीम, अखिलेश मेहता, भूपेंद्र मेहता आदि ने बैठक कर दोनों समुदाय के बीच मामले का शांतिपूर्ण समाधान करने का भरोसा दिलाया.

दोनों समुदायों के बीच शांतिपूर्ण बैठक कर मामले को शांत कराया गया. लेकिन, दोनों पक्ष के बीच तनाव बरकार है. घटनास्थल पर अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बीडीओ, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. फिलहाल माहौल शांत लेकिन तनावपूर्ण है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें