बरेली में 10वीं के छात्र ने दी जान, रात में फोन पर बात करने के दौरान टंकी पर चढ़ लगाई छलांग

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ खड़ौआ निवासी 10 वीं के स्टूडेंट आदित्य आर्य उर्फ ओम (16 वर्ष) ने मंगलवार को बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने से पहले पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 4:58 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ खड़ौआ निवासी 10 वीं के स्टूडेंट आदित्य आर्य उर्फ ओम (16 वर्ष) ने मंगलवार को बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने से पहले पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी. यह जानकारी गांव के लोगों को टंकी के पास से गुजरने पर हुई. जिसके चलते परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया गया. बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो रोकर बुरा हाल है.

इस घटना की सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने स्टूडेंट का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक स्टूडेंट के पड़ोसियों ने दबी जुबान से बताया कि मृतक स्टूडेंट का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था. प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद मौत को गले लगाया है.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ खड़ौआ गांव के पास प्रधानमंत्री आश्रय कॉलोनी के आवास बने हैं. इस कालोनी में ही 10वीं के स्टूडेंट आदित्य आर्य उर्फ ओम का परिवार रहता है. बताया जाता है कि कॉलोनी में रहने वाले 10वीं के स्टूडेंट आदित्य आर्य उर्फ ओम सोमवार रात किसी से फोन पर बात कर रहा था. वह बात करते-करते कॉलोनी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. और वहां से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिजन रात भर बेटे के घर न आने पर गांव और रिश्तेदारों के पास में तलाश करते रहे. मंगलवार को लोग टंकी के पास से गुजरे. इसके बाद स्टूडेंट का शव देखकर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक चार बहन भाइयों में चौथे नंबर का था. वहीं इलाके में घटना की काफी चर्चा हो रही है. मंगलवार को रिजल्ट आने से पहले स्टूडेंट के आत्महत्या करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version