Loading election data...

बंगाल : टेंगरा में प्लास्टिक कारखाने में लगी भयावह आग, इलाके में फैली अफरा-तफरी, मौके पर दमकल की 10 इंजन

पश्चिम बंगाल के टेंगरा में प्लास्टिक फैक्ट्री में भयावह आग की घटना सामने आई है. मौके पर पहुंची दमकल की 10 इंजनें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. कारखाने के कर्मचारियों के एक वर्ग ने दावा किया कि प्लास्टिक कारखाने में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग देखते ही देखते फैल गई.

By Shinki Singh | December 12, 2022 1:04 PM
an image

पश्चिम बंगाल के टेंगरा में प्लास्टिक फैक्ट्री में भयावह आग की घटना सामने आई है. मौके पर पहुंची दमकल की 10 इंजनें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार  तिलखाना के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री और उससे सटे गोदाम में आग लग गई. अंदर ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली. आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.  दमकल सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. पुलिस की ओर से लोगों को सतर्क करने का कार्य किया जा रहा है.

Also Read: कोलकाता मेडिकल कॉलेज : पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी, छात्रों की सेहत पर प्रबंधन की नजर
आग लगने की घटना से इलाके में मची अफरा-तफरी 

टेंगरा इलाके में आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है. आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, दमकल विभाग के मुताबिक, वे अभी कारण का पता लगाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. अभी के लिए, उनका एकमात्र लक्ष्य भीषण आग को बुझाना है. हालांकि आग पर काबू पाने के बाद जांच शुरू की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद आग की लपटें आस पास की दुकानों में फैलने लगी है. जिन पर नियंत्रण करने के लिये दमकल की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.

प्लास्टिक फैक्ट्री में अग्निशमन की उचित व्यवस्था नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंगरा में प्लास्टिक की फैक्ट्री आम दिनों की तरह ही चल रही थी. अचानक काला धुंआ निकलता दिखाई देने लगा. देखते ही देखते आग ने लगभग पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. घना इलाका होने के कारण लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . कारखाने के कर्मचारियों के एक वर्ग ने दावा किया कि प्लास्टिक कारखाने में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग देखते ही देखते फैल गई. हालांकि दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने का कार्य जारी है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : पार्थ ने कहा कि दिसंबर में भाजपा तृणमूल का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी

Exit mobile version