चक्रधरपुर, रवि कुमार : पश्चिम सिंहभूम जिले के मिल्लत कॉलोनी और बांग्लाटाड़ के दो घरों में लाखों की चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. दरअसल, यह घटना बीती रात शुक्रवार की, चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या-18 मिल्लत कॉलोनी व बांग्लाटाड के दो घरों की है. जहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ लाखों रुपये की सामग्री चोरी कर फरार हो गया. घटना के बाद शनिवार को पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग किया.
जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 मिल्लत कॉलोनी निवासी सलीम अंसारी शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे भोजन करने के बाद सो रहे थे. इस दौरान कमरा का दरवाजा खुला हुआ था. जिसका लाभ उठाते हुए रात करीब 1:00 बजे चोर घर के अंदर प्रवेश किया और अलमीरा को खोलने के दौरान सलीम अंसारी की नींद खुल गई और वह चोर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने अलमीरा में रखें सोने का नेकलेस और एक मोबाइल लेकर फरार हो गया. शनिवार की सुबह सलीम अंसारी ने बताया कि चोरों ने अलमीरा खोलकर एक 70 हजार रुपए का सोने का नेकलेस और एक 8 हजार रुपये का मोबाइल फोन की चोरी किया है. जबकि अलमीरा में रखा अन्य चांदी के गहनों को छोड़ दिया गया है.
वहीं, दूसरी चोरी बांग्लाटाड निवासी अब्बास अंसारी के घर में हुई है. यहां चोरों ने घर में घुसकर एक करीब 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन चोरी किया है. वहीं, दोनों पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है. मालूम हो कि बांग्लाटाड में कुछ दिन पहले एक वाहन चालक के घर लाखों रुपये की चोरी हुई थी.
Also Read: देशभर के लोगों को चूना लगाने वाले झारखंड के 4 ठग गिरफ्तार, लिंक भेज देते थे लालच