8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम में चोरों का आतंक, अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर खिलाड़ी के घर का ताला तोड़ उड़ाया नगदी सहित जेवर

अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर खिलाड़ी का घर का ताला तोड़ नगदी सहित जेवर चोरी कर ली. इस घटना के बाद से पूरा रेल क्षेत्र में दहशत है.

पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : रेल नगरी चक्रधरपुर में चोरों का आतंक चरम पर है. पिछले दिनों रेलवे क्वार्टर में हुई चोरी की घटना में अभी पुलिस को कोई सुराग मिला भी नहीं की चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मंगलवार की रात अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर खिलाड़ी का घर का ताला तोड़ नगदी सहित जेवर चोरी कर ली. इस घटना के बाद से पूरा रेल क्षेत्र में दहशत है.

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर खिलाड़ी एन सर्वो सिंह चक्रधरपुर रेलवे के ईस्ट कॉलोनी में क्वाटर संख्या ई/29-2 का चोरों ने ताला तोड़ चोरों ने लाखों कि रुपया नगर सहित जेवर चोरी कर लिया है. घटना की खबर मिलते ही बुधवार को चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बताया जाता है कि एन सर्वो सिंह पिछले दो महीने से अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने विदेश गए, इसलिए अपने घर का रखवाली करने के लिए स्थानीय एक महिला को दे रखा था. लेकिन मंगलवार की रात वह महिला किसी काम से बाहर गई थी. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंगलवार की रात घर का ताला तोड़ गोदरेज मैं रखें नगद और सोने चांदी के गहने उड़ा कर फरार हो गया. हालांकि घर में क्या-क्या सामान चोरी हुआ है इसका आकलन अभी नहीं लगाया जा सका है.

पुलिस मामले की छानबीन कर घर में ताला लगा कर चले गई है. महिला आने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या क्या चोरी हो पाया है. हालांकि जानकार बताते हैं कि घर में रखे ज्यादातर सामान महिला का ही था. हालांकि एन सर्वो सिंह का मेडल और अन्य सामान भी घर में मौजूद था. उनके आने के बाद भी और क्या चोरी हुआ पता चल पाएगा. बरहाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का घर में चोरी होना पुलिस के लिए खुली चुनौती है. इस घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में रेल कर्मचारियों में दहशत है.

Also Read: रांची में लव जिहाद! तनवीर ने यश बनकर बिहार की मॉडल को फंसाया, महिला ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें