Loading election data...

Tesla अगले साल करेगी भारत में इंट्री! गुजरात या महाराष्ट्र में खुल सकती है फैक्ट्री

टेस्ला भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है, सूत्रों के अनुसार टेस्ला इंडिया की फैक्ट्री गुजरात अथवा महाराष्ट्र में लगने की संभावना है जहां वह सालाना 5 लाख ईवी का उत्पादन करेगी.

By Abhishek Anand | November 18, 2023 3:20 PM

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, दुनिया की सबसे बड़ी ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में एंट्री करने जा रही है. यह भारतीय ईवी बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कैलिफोर्निया में टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया.

सालाना 5 लाख ईवी का उत्पादन

टेस्ला भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है, सूत्रों के अनुसार टेस्ला इंडिया की फैक्ट्री गुजरात अथवा महाराष्ट्र में लगने की संभावना है जहां वह सालाना 5 लाख ईवी का उत्पादन करेगी. यह प्लांट भारत में ईवी निर्माण क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Also Read: Tesla New CFO: कौन हैं वैभव तनेजा ? बनाये गए टेस्ला के नये सीएफओ, यहां पाएं उनसे जुड़ी हर डिटेल

सरकार ने मानी टेस्ला की मांग!

टेस्ला भारत में एंट्री करने के लिए आयात शुल्क में कमी की मांग कर रही थी. ऐसी जानकारी मिल रही है कि सरकार ने टेस्ला की इस मांग को मान लिया है और आयात शुल्क में कमी करने पर सहमति बन गई है. हालांकि, अभी तक आयात शुल्क में कितनी कमी की जाएगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है.

2030 तक 2 करोड़ ईवी बेचने का लक्ष्य

टेस्ला भारत में अपनी एंट्री को लेकर काफी उत्साहित है. कंपनी भारत को एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र के लिए एक एक्सपोर्ट बेस के रूप में विकसित करना चाहती है. कंपनी भारत में एंट्री के बाद 2030 तक 2 करोड़ ईवी बेचने का लक्ष्य रखती है.

टेस्ला भारत में सबसे पहले अपनी एंट्री लेवल कार मॉडल 3 लॉन्च कर सकती है

टेस्ला भारत में सबसे पहले अपनी एंट्री लेवल कार मॉडल 3 लॉन्च कर सकती है. इस कार की कीमत भारत में लगभग 20 लाख रुपये होने की संभावना है. मॉडल 3 एक बार चार्ज करने पर 535 किलोमीटर तक चलती है.

Also Read: Tesla के भारत में लॉन्च होने से पहले उसे खत्म कर देगी OLA की ये इलेक्ट्रिक कार! जानें क्या है खासियत

Next Article

Exit mobile version