13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tesla नहीं… अब ये है दुनिया की नंबर वन EV Car कंपनी, एलन मस्क की कंपनी को पछाड़ा

बीवाईडी एलन मस्क की टेस्ला को चीन के अलावा यूरोपीय देशों में कड़ी टक्कर दे रही है. बीवाईडी ऑल-इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड कारों के निर्माण पर फोकस बढ़ा रही है, जो इसे टेस्ला पर भारी पड़ने में मदद कर रही है.

BYD EV Car Sales: ग्लोबल मार्केट में चाइनीज वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में एलन मस्क की टेस्ला को लगातार टक्कर दे रही है. इलेक्ट्रिक कारों के कारोबार के मामले में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी बीवाईडी से हमेशा आगे रही है, लेकिन इस बार बीवाईडी ने एलन मस्क की टेस्ला को पछाड़कर दुनिया की नंबर वन इलेक्ट्रिक कार विक्रेता कंपनी बन गई है.

बीवाईडी ने 3 महीने में बेच दिए 5.26 लाख से अधिक ईवी कार

चीन के शेन्जेन बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी ने अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच इलेक्ट्रिक कारों की करीब 5.26 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की. वहीं, बीवाईडी के मुकाबले एलन मस्क की टेस्ला ने इन्हीं तीन महीनों के दौरान 4.84 लाख से कुछ अधिक इकाइयो की बिक्री की. हालांकि, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में करीब 11 फीसदी की वृद्धि है. इसके अलावा, सालाना आधार पर टेस्ला बीवाईडी से आगे है, लेकिन तिमाही बिक्री के मामले में वह बीवाईडी से पिछड़ गई है. वहीं, सालाना आधार पर बीवाईडी की बिक्री देखें, तो इसमें करीब 73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

चीन और यूरोप में टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही बीवाईडी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीवाईडी एलन मस्क की टेस्ला को चीन के अलावा यूरोपीय देशों में कड़ी टक्कर दे रही है. बीवाईडी ऑल-इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड कारों के निर्माण पर फोकस बढ़ा रही है, जो इसे टेस्ला पर भारी पड़ने में मदद कर रही है. बताया यह भी जा रहा है कि चीन की सरकार से मजबूत समर्थन हासित कर बीवाईडी दुनिया भर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार कर रही है.

Also Read: भारत में धूम मचाने आ रही टेस्ला की पहली Y मॉडल कार, 2024 में हो सकती है लॉन्च

अमेरिका में अपनी ईवी कार नहीं बेचती बीवाईडी

समाचार एजेंसी एएफपी ने ग्लोबलडेटा के एमडी नील सॉन्डस के हवाले से खबर दी है कि चीन की सरकार की ओर से मजबूत समर्थन हासिल करने के बाद बीवाईडी न केवल अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार दे रही है, बल्कि उसने विदेशी बाजारों में निर्यात करने में भी भरपूर मदद मिल रही है. इसके अलावा, उसकी घरेलू मांग को भी जोरदार बढ़ावा मिल रहा है. खास बात यह है कि आयात शुल्क अधिक रहने की वजह से बीवाईडी अमेरिका में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री नहीं करती. हालांकि, अमेरिका में उसकी इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अधिक है.

Also Read: Road Accident से नहीं डरते टेस्ला कार चलाने वाले ड्राइवर, जानिए क्या कहती स्टडी रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें