टेट उम्मीदवारों ने नौकरी की मांग करते हुए सड़क पर किया हंगामा, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

पश्चिम बंगाल में वर्ष 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उम्मीदवारों का आंदोलन जारी है. पुलिस ने टेट उम्मीदवारों के धरने को सुबह से ही रोकने के लिए हर तरह की तैयारी की थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया कोलकाता की सड़कों की तस्वीर बदलती गई. कोलकाता की सड़कों पर उम्मीदवारों का हंगामा जारी है.

By Shinki Singh | November 9, 2022 4:16 PM
an image

पश्चिम बंगाल में वर्ष 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उम्मीदवारों का आंदोलन जारी है. पुलिस ने टेट उम्मीदवारों के धरने को सुबह से ही रोकने के लिए हर तरह की तैयारी की थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया कोलकाता की सड़कों की तस्वीरें बदलती गई. भर्ती की मांग को लेकर टेट उत्तीर्ण सैकड़ों उम्मीदवार बुधवार को सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा शुरु कर दिया . धर्मतल्ला, एक्साइड जगह- जगह पर टेट उम्मीदवारों का हंगामा जारी है. पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने गई तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. कई उम्मीदवारों काे चोट आई है वहीं कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . इसके बावजूद उम्मीदवारों का आंदोलन जारी हैं.

Also Read: बंगाल में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा,भाजपा ने की विपक्ष को घेरने की तैयारी
टेट उम्मीदवारों की मांग नौकरी या फिर मौत 

कोलकाता की सड़कों पर टेट उम्मीदवारों का हंगामा जारी है. उनकी मांग है कि उन्हें नौकरी दी जाएं या फिर मौत दी जाएं. प्रदर्शनकारियों बस के पहिए के पास लेटकर विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. टेट उम्मीदवारों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हमारी तकलीफ नहीं दिख रही है. हमने परीक्षा पास की है तो हमें नौकरी मिलनी चाहिए. उम्मीदवारों का एक हो स्लोगन है कि वह अब जीना नहीं चाहते है. लगभग 8 वर्ष का वक्त बीत चुका है और अब तक नौकरी के लिए इंतजार कर रहे है.

पुलिस ने कई उम्मीदवारों को हिरासत में लिया

टेट उम्मीदवारों का हंगामा इतना बढ़ चुका है कि पुलिस के लिये चुनौती बन गई है. लगातार उम्मीदवारों को वैन में भरकर पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है ताकि आंदोलन को समाप्त किया जा सकें. कई उम्मीदवार लहूलुहान हो गये है वहीं कई बेहोश पड़ हुए है. पुलिस का कहना है कि मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर उम्मीदवार कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करते है तो प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये जाएंगे.

Also Read: पर्षद से मांगा जवाब – 2017 की टेट में 82 अंक प्राप्त करने वाले उत्तीर्ण,तो 2014 के अभ्यर्थी क्यों नहीं

Exit mobile version