Loading election data...

West Bengal : टेट के वैन्यू फिर बदले, परीक्षार्थियों की बढ़ी मुसीबत, ट्रेन व मेट्रो की अतिरिक्त परिसेवा

पश्चिम बंगाल में 11 दिसंबर को होने वाली टेट परीक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दो बार परीक्षा वैन्यू बदले गये हैं. परीक्षार्थियों की भीड़ व उनकी सहायता के लिए मेट्रोकर्मियों को हाइअलर्ट पर रखा गया है.

By Shinki Singh | December 10, 2022 1:26 PM

पश्चिम बंगाल में 11 दिसंबर को होने वाली टेट परीक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दो बार परीक्षा वैन्यू बदले गये हैं. इससे आवेदकों को काफी समस्या हो रही है. गुरुवार को भी बोर्ड की ओर से कुछ परीक्षा वैन्यू बदले गये थे, जिससे आवेदकों को फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पड़ा. इस बीच बोर्ड ने परीक्षा वैन्यू बदलने की सूचना जारी की. ऐसे में नये सिरे से एडमिट कार्ड जारी किये गये हैं. पहले उनका वैन्यू कुछ और था, बाद में उसमें परिवर्तन किया गया, जिससे परीक्षार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ा. परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड की तरफ से कई बदलाव किये जाने से परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में हैं. परीक्षा वैन्यू चेंज करने से नये सिरे से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किये जा रहे हैं.

Also Read: कोलकाता में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम का होगा उद्घाटन
टेट परीक्षार्थियों के लिए पूर्व रेलवे की 16 जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टेट के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे सियालदह डिविजन में 16 जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. स्पेशल ईएमयू स्पेशल ट्रेनें सियालदह-बैरकपुर के बीच पांच जोड़ी, सियालदह-नैहाटी के बीच एक जोड़ी, सियालदह-डानकुनी के बीच एक जोड़ी, सियालदह-मध्यमग्राम के बीच एक जोड़ी, सियालदह-बारासात के बीच एक जोड़ी, सियालदह- दत्तापुकुर के बीच एक जोड़ी, सियालदह-बजबज के बीच एक जोड़ी, सियालदह-सोनारपुर के बीच दो जोड़ी, सियालदह-कैनिंग के बीच एक जोड़ी, जबकि सियालदह-बारुईपुर के बीच एक जोड़ी और सियालदह-हासनाबाद स्टेशन के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. इन सभी ईएमयू विशेष ट्रेनों का ठहराव मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों के साथ हॉल्ट स्टेशनों पर भी होगा.

टेट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कल मेट्रो की अतिरिक्त सेवा

11 दिसंबर को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के दौरान मेट्रो रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन करेगा. परीक्षार्थियों की भीड़ व उनकी सहायता के लिए मेट्रोकर्मियों को हाइअलर्ट पर रखा गया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (ब्लू लाइन) में रविवार को आठ अतिरिक्त सेवाएं चलेंगी. इसमें चार अप, जबकि चार डाउन ट्रेनें होंगी. कुल मिला कर रविवार को 138 मेट्रो रैक (69 अप और 69 डाउन) चलायी जायेंगी. भीड़ को देखते हुए इसके अतिरिक्त भी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया जा सकता है. अतिरिक्त सेवाएं परीक्षा शुरू होने से पहले सुबह सात मिनट के अंतराल पर चलेंगी. दोपहर में 10 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलायी जायेंगी. भीड़ से निबटने के लिए, सभी मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों व मेट्रोकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा महानायक उत्तम कुमार, एस्प्लेनेड, शोभाबाजार, दमदम और दक्षिणेश्वर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जायेंगे.

Also Read: West Bengal Breaking News : टेट परीक्षार्थियों के लिये रविवार को चलेगी अतिरिक्त मेट्रो

Next Article

Exit mobile version