20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tetris Willis Gibson: 13 साल का यह बच्चा बना गेम को हराने वाला पहला इंसान, अब तक AI Bot के नाम था यह रिकॉर्ड

Willis Gibson Becomes First Human To Beat Tetris Video Game: 13 साल के विलिस गिब्सन दुनिया के पहले शख्स के रूप में सामने आये हैं जिन्होंने वीडियो गेम टेट्रिस को हराया है. आज से पहले ये खिताब AI बॉट के नाम पर था.

Willis Gibson Becomes First Human To Beat Tetris Video Game: टेट्रिस के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. वीडियो गेमिंग की दुनिया में यह एक ऐसा गेम है जिसे लॉन्च किये गए कम से कम 40 साल का समय हो चुका है. बता दें ये एक ऐसा वीडियो गेम है जिसे बीते 40 सालों से कोई भी हरा नहीं सका था. लेकिन, अब ऐसा नहीं रहा है. जिस वीडियो गेम को पिछले 40 सालों के दौरान कोई भी नहीं हरा पाया था उसे आज एक 13 साल के बच्चे ने हरा दिया है. वीडियो गेम को हराकर यह बच्चा दुनिया का पहला शख्स बना जिसने इस गेम को हराया है. यह बच्चा अमेरिका में रहता है और इसका नाम विलिस गिब्सन है. गेमिंग वर्ल्ड में इस बच्चे को ब्लू स्कूटी के नाम से भी जाना जाता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें विलिस गिब्सन टेट्रिस वीडियो गेम (Tetris Video Game) के 157वें लेवल तक पहुंचने वाले पहले इंसान है. आज से पहले ये रिकॉर्ड AI बॉट के नाम पर था. सबसे मजेदार बात यह भी है कि जबसे यह वीडियो गेम एक्सिस्टेंस में आया है तब से लेकर आज तक ऐसा कोई भी और व्यक्ति नहीं कर पाया है. विलिस उर्फ़ ब्लू स्कूटी के स्क्रीन पर जैसे ही प्लीज क्रैश लिखा हुआ आया वैसे ही उसने पजल के सभी पीसेज को स्क्रीन पर अरेंज करना शुरू कर दिया. गेम खेलते हुए कुछ समय बीता और विलिस के स्क्रीन पर विनर लिखा हुआ फ़्लैश करने लगा.

दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकती है ये गेम

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो टेट्रिस वीडियो गेम दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला वीडियो गेम है. इस गेम को निनटेंडो एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने पहली बार 6 जनवरी 1984 को दुनिया के सामने पेश किया था. इस गेम को रशियन साइंटिस्ट एलेक्सी पजित्नोव ने सोवियत एकेडमी ऑफ साइंसेज में अपने कार्यकाल के दौरान तैयार किया था. अगर आप इस गेम को खेल चुके हैं तो आपको यह बात तो जरूर ही पता होगी कि यह पजल गेम सभी प्लेयर्स को 7 अलग-अलग शेप के ब्लॉक को रोटेट और ऐड करने के लिए चैलेंज करता है जिससे प्लेयर का दिमाग शार्प हो जाता है. इस गेम से जुड़ी एक मजेदार बात आपको बताते चलें, इस वीडियो गेम को आजतक 200 से ज्यादा एडिशन्स और 70 से ज्यादा अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जा चुका है. साल 2006 में इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने इस गेम का मोबाइल वर्जन लॉन्च किया जिसके बाद इसकी 100 मिलियन से ज्यादा कॉपीज सेल हो चुकी हैं. एक रिपोर्ट भी पेश की गयी थी जिसमें HP में इसे अबतक का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला वीडियो गेम बताया था.

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

यूट्यूब पर भी शेयर की गयी वीडियो

विलिस के इस अचीवमेंट से जुड़ी एक रिपोर्ट भी सामने आयी जिसमें इस वीडियो गेम को हारने वाले करीबन 40 मिनट के एक वीडियो को भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर इसी महीने की 2 तारीख को अपलोड किये जाने की जानकारी दी गयी थी. इस वीडियो में आप विलिस को एक्ससाइटमेंट की वजह से बार-बार ओह माय गॉड! ओह माय गॉड! चिल्लाते हुए सुन सकते हैं. इस गेम को खेलते हुए विलिस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. विंस क्लेमेंटे जो कि क्लासिक टेट्रिस वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीईओ हैं उन्होंने मामले पर बात करते हुए बताया कि, गेम डेवलपर्स ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि, कोई भी इंसान इस वीडियो गेम को खेलते हुए इस लेवल तक पहुंच पाएगा. केवल यहीं नहीं किसी ने यह भी नहीं सोचा होगा कि कोई भी इंसान इस गेम को ऑफिशियल तौर पर हरा भी देगा. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, विलिस काफी होशियार बच्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें