Loading election data...

Jharkhand News: गिरिडीह का एक कपड़ा व्यवसायी निकला साइबर क्रिमिनल, 20 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन के मिले सबूत

गिरिडीह पुलिस ने गांडेय बाजार निवासी एक कपड़ा व्यवसायी समेत दो साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार क्रिमिनल्स के पास से पुलिस ने 60 हजार नगद, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया. वहीं, 20 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले हैं, वहीं छह लाख लोगों का मोबाइल नंबर मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2023 8:01 PM

Jharkhand Cyber Crime News: गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गिरिडीह एसपी अमित रेनू को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने गांडेय से दो शातिर साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय बाजार का रहने वाला कपड़ा व्यवसायी निखिल कुमार और गांडेय थाना इलाके के कारोडीह का रहने वाला जाकिर अंसारी शामिल है. इन दोनों के पास से पुलिस ने 60 हजार नगद, 4 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया है.

60 हजार नगद समेत मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड बरामद

डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि गिरिडीह एसपी अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय के इलाके में कुछ साइबर क्रिमिनल्स किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने साइबर थाना के इंस्पेक्टर आदिकान् महतो को छापामारी करने का निर्देश दिया, जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने गांडेय और अहिल्यापुर थाना पुलिस के सहयोग से गांडेय ब्लॉक के पीछे तालाब के पास छापेमारी कर दो शातिर साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 60 हजार नगद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है.

Also Read: Jharkhand News: कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों का ठौर, सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों के प्रवेश पर रोक

20 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन का मिला साक्ष्य

पुलिस ने साइबर क्रिमिनल निखिल कुमार के मोबाइल की जांच पड़ताल की, तो उसके मोबाइल से 20 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन का साक्ष्य पाया गया. साथ ही छह लाख से अधिक लोगों का मोबाइल नंबर, अलग-अलग लोगों के नाम अकाउंट नंबर के साथ, सरकारी अधिकारियों के वार्षिक वेतन का भी आंकड़ा पाया गया है. निखिल के मोबाइल से सोना और चार लाख रुपये के मोबाइल दिल्ली के पता पर ऑनलाइन खरीदने का प्रमाण मिला है. दोनों साइबर क्रिमिनल्स बल्क में मैसेज भेजे कर लोगों को चुना लगाने का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version