उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने दो दिन पहले टीजीटी (TGT) के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद कटऑफ में बदलाव किया है. बोर्ड ने टाइपिंग मिस्टेक बताकर बदले गए कटऑफ से पहले शारीरिक शिक्षा और वाणिज्य विषय में कटऑफ से ज्यादा नंबर होने के बाद भी लिस्ट में नाम न होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आनन-फानन में कटऑफ बदला गया.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के दो दिन बाद ही कटऑफ बदलने को लेकर अभ्यर्थी तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने सेवा चयन बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.
26 अक्टूबर देर रात जारी परिणाम में शारीरिक शिक्षा और वाणिज्य विषय में कई छात्रों का नाम कटऑफ से अधिक नंबर होने के बाद भी चयन सूची में नहीं था. छात्रों ने चयन बोर्ड पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही समाधान न होने पर कोर्ट जाने की बात कही. जिसके बाद चयन बोर्ड ने रातों रात कटऑफ टाइपिंग में एरर बताते हुए बदल दिया.
शारीरिक शिक्षा विषय में चयन बोर्ड ने जो पहले कटऑफ जारी की थी उसके मुताबिक, सामान्य वर्ग का कटऑफ 433, ओबीसी 421.4 और एससी का कटऑफ 388.4 था. आपत्ति के बाद अब कटऑफ परिवर्तित हो गया है. सामान्य वर्ग का 446.2, ओबीसी का 433.8 और एससी का कटऑफ 413.2 कर दिया गया.
Also Read: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ले सकता है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पर फैसला
इसी तरह वाणिज्य विषय में सामान्य वर्ग का कटऑफ 404 था, ओबीसी 392 और एससी का 324 था. बाद में संशोधित कटऑफ में सामान्य का कटऑफ 442, ओबीसी का 404 और एससी का कटऑफ 376 कर दिया गया है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी