28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TGT Result 2021: अभ्यर्थियों की आपत्ति पर चयन बोर्ड ने बदला 2 विषयों का कटऑफ, बताया टाइपिंग मिस्टेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी का अंतिम रिजल्ट जारी करने के दो दिन बाद कटऑफ बदल दिया है. दरअसल, शारीरिक शिक्षा और वाणिज्य विषय में कई छात्रों का नाम कटऑफ से अधिक नंबर पाने के बाद भी लिस्ट में नहीं था. जब इस संबंध में आपत्ति जताई, तो बोर्ड ने कटऑफ में बदलाव कर दिया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने दो दिन पहले टीजीटी (TGT) के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद कटऑफ में बदलाव किया है. बोर्ड ने टाइपिंग मिस्टेक बताकर बदले गए कटऑफ से पहले शारीरिक शिक्षा और वाणिज्य विषय में कटऑफ से ज्यादा नंबर होने के बाद भी लिस्ट में नाम न होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आनन-फानन में कटऑफ बदला गया.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के दो दिन बाद ही कटऑफ बदलने को लेकर अभ्यर्थी तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने सेवा चयन बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

टाइपिंग एरर बताकर बदली कटऑफ

26 अक्टूबर देर रात जारी परिणाम में शारीरिक शिक्षा और वाणिज्य विषय में कई छात्रों का नाम कटऑफ से अधिक नंबर होने के बाद भी चयन सूची में नहीं था. छात्रों ने चयन बोर्ड पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही समाधान न होने पर कोर्ट जाने की बात कही. जिसके बाद चयन बोर्ड ने रातों रात कटऑफ टाइपिंग में एरर बताते हुए बदल दिया.

Also Read: UP Board 10th 12th Exam: 51 लाख से अधिक छात्र देंगे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, सेंटर को लेकर माथापच्ची शुरू

शारीरिक शिक्षा विषय में चयन बोर्ड ने जो पहले कटऑफ जारी की थी उसके मुताबिक, सामान्य वर्ग का कटऑफ 433, ओबीसी 421.4 और एससी का कटऑफ 388.4 था. आपत्ति के बाद अब कटऑफ परिवर्तित हो गया है. सामान्य वर्ग का 446.2, ओबीसी का 433.8 और एससी का कटऑफ 413.2 कर दिया गया.

Also Read: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ले सकता है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पर फैसला
वाणिज्य विषय का बदला कटऑफ

इसी तरह वाणिज्य विषय में सामान्य वर्ग का कटऑफ 404 था, ओबीसी 392 और एससी का 324 था. बाद में संशोधित कटऑफ में सामान्य का कटऑफ 442, ओबीसी का 404 और एससी का कटऑफ 376 कर दिया गया है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें