Thailand Open 2022: किदांबी श्रीकांत थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में, साइना नेहवाल बाहर
थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया. आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की.
थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट (Thailand Open 2022) की महिला एकल के मुकाबले में भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal ) पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी हैं. जबकि किदांबी श्रीकांत (kidambi srikanth) ने अपना पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की. साइना नेहवाल को साउथ कोरिया की शटलर किम गा युन से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को हराया
हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया. आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की. अब उनका सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा. जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी.
Thailand Open 2022: Saina Nehwal loses to South Korea's Kim Ga Eun, duo Sumeeth-Ponnappa loses in mixed doubles
Read @ANI Story | https://t.co/mUqNny8pPN#ThailandOpenSuper500 #ThailandOpen2022 pic.twitter.com/1KLqosd2fi
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2022
Also Read: HBD Saina Nehwal: साइना नेहवाल जीती हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों की कमाई, महंगी गाड़ियों की हैं शौकीन
साउथ कोरिया की शटलर ने नेहवाल को 1-2 से हराया
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को महिला एकल के पहले दौर में कोरिया की किम गा युन से 50 मिनट में 21-11 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. साइना नेहवाल ने पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज की. नेहवाल ने किम गा युन को 21-11 से हराया. लेकिन अगले दो राउंड में किम गा युन ने शानदार वापसी की और नेहवाल को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मिश्रित युगल में भी भारत को झटका
थाईलैंड ओपन के मिश्रित युगल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गयी. उन्हें युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो की जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 34 मिनट में 17-21 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा.
अष्मिता चालिहा और आकर्षी कश्यप को भी मिली हार
भारतीय क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली. हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि से 13-21 18-21 से हार मिली. मालविका बंसोड ने यूक्रेन की मारिया उल्टिना पर 17-21 21-15 21-11 की जीत से दूसरे दौर में जगह बनायी, जहां उनका सामना डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन से होगा.
बी साई प्रणीत और सौरभ वर्मा को भी हार का करना पड़ा सामना
बी साई प्रणीत और सौरभ वर्मा को भी पुरूष एकल के शुरुआती दौर में हार मिली. प्रणीत को थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोइन से 12-21 13-21 से और सौरभ को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 20-22 12-21 से हार मिली. अन्य भारतीय शटलर पीवी सिंधू और एच एस प्रणय दिन में अपने मुकाबले खेलेंगे.