उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी से बागडोगरा एयरपोर्ट लौटते वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर खराब मौसम में फंस गया था. आपात लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बाएं घुटने के लिगामेंट व बाएं कुल्हे के ज्वाइंट पर चोटें आयी थी, जिस कारण उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर जनता को खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि जनता की प्रार्थना व प्यार की वजह से ही मैं इतनी जल्दी स्वास्थ हुई हूं. चोट की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार सुबह ईद की नमाज में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये सभी को ईद की बधाई दी.
मुख्यमंत्री की फिजियोथेरेपिस्ट समेत डॉक्टरों की एक टीम उनकी देख-रेख कर रही है.फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी शरीरिक स्थिति की जांच की और करीब दो घंटे तक फिजियोथेरेपी सेशन दिया गया. चिकित्सकों ने उन्हें दवा जारी रखने की सलाह दी है और फिर विश्राम करने की सलाह दी है. बताया गया कि फिजियोथेरेपी सत्र आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: तीन जुलाई को बीरभूम में हुंकार भरेंगी ममता बनर्जी, 8 जुलाई को पंचायत चुनाव
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के पैरों में चोट आई है ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव कर पाएंगी या नहीं, अभी तक यह तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री का अगले सप्ताह वीरभूम सहित कई जिलों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. हालांकि इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनके पैर में चोट लग गयी थी और उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार किया था. क्या इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. इस बारे में अब तक कोई सूचना नहीं है. हालाॅकि मुख्यमंत्री की हालत में फिलहाल सुधार हो रहा है.