Thar ने बिक्री के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड, महिंद्रा ने सितंबर में बेची 5,413 यूनिट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से थार को सॉफ्ट और हार्ड रूफ-टॉप विकल्पों में दो वेरिएंट एएक्स (ओ) और एलएक्स में पेश किया गया है. इसके अलावा, ग्राहक रियर-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन से भी मॉडल चुन सकते हैं.
नई दिल्ली : महिंद्रा की ऑफरोडर थार एसयूवी सितंबर 2023 के दौरान भारत में सबसे अधिक बिकने वाला तीसरा बड़ा मॉडल बन गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर में थार की करीब 5,413 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की. इसमें कंपनी ने सबसे अधिक थ्री-डोर एसयूवी की बिक्री सबसे अधिक बेची है. हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल के सितंबर महीने में थार की करीब 4,249 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी. इस हिसाब से देखा जाए, तो सितंबर 2023 में कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री में करीब 27.39 बढ़ोतरी हासिल की.
महिंद्रा थार वेरिएंट्स और इंजन
बताते चलें कि फिलहाल, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से थार को सॉफ्ट और हार्ड रूफ-टॉप विकल्पों में दो वेरिएंट एएक्स (ओ) और एलएक्स में पेश किया गया है. इसके अलावा, ग्राहक रियर-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन से भी मॉडल चुन सकते हैं. वहीं, कंपनी की ओर से 4 डब्ल्यूडी थार को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया गया है. पहला 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है, जिसमें 150 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है. ऑटोमैटिक वर्जन में यह टॉर्क 20 एनएम तक बढ़ जाता है. वहीं, ऑयल बर्नर में 2.2-लीटर एमहॉक इंजन मिलता है, जो 130 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आता है.
आरडब्ल्यूडी थार
इसके अलावा, महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी कॉन्फिगरेशन में भी हो सकता है. आरडब्ल्यूडी थार 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में हो सकता है, जबकि पहले का पावर आउटपुट 4 डब्ल्यूडी एडिशन के समान ही रहता है. आरडब्ल्यूडी थार को 117 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क पर ट्यून किया जाता है. ट्रांसमिशन विकल्पों के संबंध में डीजल वेरिएंट को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि पेट्रोल मिल को छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च
महिंद्रा थार की माइलेज
-
महिंद्रा थार डीजल मैनुअल वर्जन की माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है.
-
महिंद्रा थार डीजल ऑटोमेटिक वर्जन की माइलेज 9 किलोमीटर प्रति लीटर है.
-
महिंद्रा थार पेट्रोल मैनुअल वर्जन की माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है.
-
वहीं, महिंद्रा थार पेट्रोल ऑटोमेटिक वर्जन की माइलेज 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Also Read: सुपरहीरो Spider Man और Thor से इंस्पायर्ड है TVS का ये स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से लैस और माइलेज भरपूर
महिंद्रा थार के फीचर्स
महिंद्रा थार में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिहाज से बात की जाए, तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं.
Also Read: PHOTO: दिवाली में मोटरसाइकिलों पर बंपर छूट दे रही होंडा, 5000 तक कैशबैक और 100 पर्सेंट फाइनेंस ऑफर