गंगा में नाव डूबने से लापता हुए सात लोगों में एक का शव बरामद, छह लापता लोगों की खोज जारी
कटिहार : जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में दो छोटी नावों के गंगा नदी में डूबने से लापता हुए सात किसानों में से एक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. अन्य लापता लोगों की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार की सुबह से गंगा नदी में लगातार प्रयास कर रही है. दोपहर बाद तक एनडीआरएफ की टीम को कोई सफलता नही मिल सकी है.
कटिहार : जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में दो छोटी नावों के गंगा नदी में डूबने से लापता हुए सात किसानों में से एक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. अन्य लापता लोगों की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार की सुबह से गंगा नदी में लगातार प्रयास कर रही है. दोपहर बाद तक एनडीआरएफ की टीम को कोई सफलता नही मिल सकी है.
जानकारी के मुताबिक्र, कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र स्थित कुरसेला मघेली गुमटी टोला और अन्य जगहों के किसान गंगा पार जरलाही दियारा स्थित अपने खेत से तरबूज लाने गये थे. लौटने के क्रम में बीच गंगा में तेज हवा और बारिश की चपेट में आने से गुरुवार को करीब तीन बजे गंगा नदी में दोनों नावें डूबने गयीं. दोनों नावों पर 13 किसान सवार थे. एक नाव पर छह तथा दूसरे पर सात किसान थे. काफी मशक्कत के बाद लापता सात लोगों में एक किसान का शव बरामद किया गया है. गुरुवार की देर शाम अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी होने पर खोजबीन रोक दी गयी थी.
Also Read: दलसिंहसराय में भूमि विवाद में एसिड अटैक, 6 महिलाओं समेत 12 लोग झुलसे, चार गिरफ्तार
शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में लापता लोगों की खोज कर रही है. लगातार पांच घंटे की खोजबीन के बावजूद गंगा में डूबे लोगों को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हैं. मौके पर एसडीपीओ अमरकांत झा, कुरसेला थाना प्रभारी, सीओ सहित पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
ज्ञात हो कि किसान गंगा पार के दियारा तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर किये हैं. किसान गुरुवार अपराह्न 2:30 बजे दो छोटी नावों पर तरबूज लेकर कुरसेला लौट रहे थे. इसी दौरान बीच गंगा नदी में पहुंचने पर आंधी-बारिश की चपेट में आ गये और नावें डूब गयीं. इसमें एक व्यक्ति का शव बरामद किया जा सका है. अन्य छह लोगों की बरामदगी के लिए खोजबीन की जा रही है. वहीं, लापता लोगों के घरों में कोहराम मचा है.