जी-20 सम्मेलन से पहले जिस पुल की हुई मरम्मत वह आंधी से क्षतिग्रस्त, आगरा का अंबेडकर पुल 21वीं बार क्षतिग्रस्त

आगरा शहर के हाथी घाट से एत्मादुद्दौला क्षेत्र को जोड़ने वाले इस पुल की रैलिंग रविवार की रात को आई आंधी में गिर गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2023 5:45 PM

आगरा. यमुना नदी पर बना अंबेडकर पुल एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है. आगरा शहर के हाथी घाट से एत्मादुद्दौला क्षेत्र को जोड़ने वाले इस पुल की रैलिंग रविवार की रात को आई आंधी में गिर गई. गनीमत यह रही कि हादसा के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी धन- जनहानि हो सकती थी. हाल ही में जी-20 सम्मेलन से पहले इस पुल की मरम्मत की गई थी. इस दौरान कई दिन तक इस पर आवागमन बंद रहा था. आगरा में हाथी घाट से एत्मादुद्दौला क्षेत्र को जोड़ने वाला अंबेडकर पुल पर रोजाना करीब 15000 वाहन आवागमन करते हैं. 650 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास 9 अक्टूबर 2008 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने किया था. 30 करोड़ की लागत से राज्यसेतु निगम ने इसे तैयार किया था. 2010 में यह पुल आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

अब तक 20 बार हो चुकी है पुल की मरम्मत

यमुना के एक किनारे पर बेलनगंज में सबसे बड़ा व्यावसायिक बाजार स्थित है. दूसरे किनारे पर ऐतहासिक धरोहर क्षेत्र एत्माददौला का मकबरा, मेहताब बाग और चीनी का रोजा जैसे स्मारक मौजूद हैं.व्यापारियों और पर्यटकों के आवागमन को सुगम बनाने तथा वॉटर वर्क्स चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए अंबेडकर पुल का निर्माण कराया गया था. तब से अब तक करीब 20 बार इस पुल की मरम्मत हो चुकी है. साल दो साल में यह क्षतिग्रस्त हो जाता है. कुछ समय पहले पुल के गार्डर के बीच में दरार आ गई थी. भारी वाहनों के दबाव की वजह से पुल की एप्रोच तक बिगड़ गई थी.कुछ दिनों पहले ही जी20 सम्मेलन के दौरान आगरा में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए अंबेडकर पुल की मरम्मत की गई थी. गार्डर के बीच में आने वाले गैप को कम किया गया था और पुल पर हुए गड्ढे पूरी तरह से भर दिए गए थे.

Next Article

Exit mobile version