बच्चियों के जन्म लेने पर पेड़ लगाने का चले मुहिम, लोहरदगा DC ने समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश

लाेहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने समाज कल्याण विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सहित कई अन्य योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2021 8:55 PM

Jharkhand News (लोहरदगा) : लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने पीएम मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदन को शत- प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही आवेदनों के निष्पादन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने और निष्पादन कर लाभुक को देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, बच्चियों के जन्म पर अभिभावकों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर देने को कहा.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा में लोहरदगा डीसी ने सभी 103 लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद जिले का लक्ष्य बढ़ाये जाने के लिए विभाग को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही विवाहित महिलाओं का विवाह निबंधन कराकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त लक्ष्य 3563 के विरूद्ध मात्र 117 के निष्पादन पर उन्होंने सभी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्रवाई किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्ति काफी कम है. इस अंतर को कम किये जाने की जरूरत है. बच्चों को इस योजना का लाभ दिलायें और योजना का प्रचार-प्रसार करें. इसके अतिरिक्त बच्ची के जन्म पर पेड़ लगाने के लिए अभिभावक को प्रेरित भी करें.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन का गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को लेकर क्या है प्लान, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

प्रखंडों के एमटीसी केंद्रों में उपलब्ध बेड व उनमें भर्ती कराये गये अति कुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी द्वारा निर्देश दिया गया कि अति कुपोषित बच्चों को MTC केंद्रों में भेजे जाने के लिए उनके अभिभावकों की काउंसेलिंग की जाये. कोई भी अतिकुपोषित बच्चा ना छूटे. साथ ही कोई बेड खाली ना रहे.

इसके अलावा ऐसे बच्चों को महिला पर्यवेक्षिका गोद लें और अपनी देखरेख में बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में लायें. ऐसे बच्चों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं दें और उनकी माताओं को हरी सब्जियां खाने को प्रेरित करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय एवं पेयजल की समीक्षा करते हुए डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लोहरदगा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 320 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय और 295 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त विद्युत प्रमण्डल, लोहरदगा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को छूटे हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन दिये जाने का निर्देश दिया. जिले में मनरेगा अंतर्गत 55 आंगनबाड़ी केंद्रों में से स्वीकृत 53 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि 37 आंगनबाड़ी केंद्रों की ढलाई हो चुकी है. वहीं, 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्लिंथ और दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य लिंटन लेवल तक पहुंचा है.

Also Read: किस्को में आज भी बदहाली भरा जीवन गुजार रहे हैं टाना भगत, सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते गुजरता है दिन

डीसी श्री टोप्पो ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अन्य नये दो आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति के लिए ग्रामसभा आयोजित किये जाने का निर्देश दिया. सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को पोषण ट्रैकर 2.0 मोबाइल पर लाभुकों की इंट्री किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसकी समीक्षा प्रोजेक्ट लेवल की समीक्षा बैठक में किये जाने का निर्देश दिया गया.

डीसी ने निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका समेत सभी आंगनबाड़ी कर्मियों का सौ फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें. जिन कर्मियों ने कोविड का अपना प्रथम डोज लिया है वे अपना द्वितीय डोज भी अवश्य लें. धात्री महिलाओं को भी वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित करें. कोविड टीका से जुड़े सभी तरह के भ्रम को दूर करने का कार्य करें और टीका लेने के लिए प्रेरित करे.

डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि लोहरदगा महिला थाना परिसर स्थित सखी वन स्टाॅप सेंटर में पीड़िता की भावनाओं का ख्याल रखें. किसी प्रकार की परेशानी उसे नहीं हो. पुलिस, विधि आदि से संबंधित सभी सुविधाएं उसे ससमय मिले. पूरी प्रक्रिया को आसान बनाया जाये. सेंटर में रिक्त पदों को जल्द भरा जाये. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: लोहरदगा के सभी ब्लॉक में डायन प्रथा को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान, निकाली गयी रैली, हुआ पौधरोपण

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version