19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूखल घासी की मौत का मामला फिर गूंजा, प्रभात खबर की रिपोर्ट का हवाला

कसमार के भूखल घासी की मौत का मामला सदन में शुक्रवार को फिर गूंजा़ सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने मामला उठाते हुए कहा कि भूखल घासी की मौत भूख से हुई है़ प्रभात खबर में बलराम के हवाले से खबर छपी है़

रांची : कसमार के भूखल घासी की मौत का मामला सदन में शुक्रवार को फिर गूंजा़ सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने मामला उठाते हुए कहा कि भूखल घासी की मौत भूख से हुई है़ प्रभात खबर में बलराम के हवाले से खबर छपी है़ इसको लेकर लगातार खबरें आ रही है़ एक दलित परिवार को लेकर सरकार चिंतित नहीं है़ श्री शाही ने कहा कि विधानसभा कमेटी से पूरे मामले की जांच करा ली जाये़ यह गंभीर मामला है़ विधायक ने कहा कि छोटे-छोटे टेंडर के मामले में जांच कमेटी बन रही है़ इस तरह के गंभीर मामले में दलित जुड़ा, तो सरकार कुछ नहीं कर रही है़ सरकार हल्के में ले रही है़ सत्ता पक्ष के विधायक सुदिव्य कुमार का कहना था कि पूर्ववर्ती सरकार में भी ऐसे मामले आये थे़

23 लोगों की मौत भूख से हुई थी, तब विस कमेटी नहीं बनायी़ आज घड़ियाली आंसू बहाते है़ं दलित की बात कर रहे है़ं इनको पहले नहीं दिखता था़ सदन में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि चर्चा में बात आयी है़ मामला सरकार के संज्ञान में है़ भूख से मौत की बात अनेकों बार पहले भी आयी है़ इसको हम दिखला लेते हैं, मामला क्या है़ विधायक श्री शाही ने कहा कि भूख से मौत माथे पर कलंक है़ सरकार का दोष कम है, अधिकारी इसके लिए दोषी है़ं मंत्री श्री आलम ने कहा कि पहले जांच करा लेते है़ं

भानु ने कहा : प्रभात खबर में छपी है समाचार, विस कमेटी से जांच करायें

आलमगीर आलम : मामला संज्ञान में है, गंभीर है, सरकार देख रही है

विरंची ने जेपीएससी पर लाया कार्य स्थगन

भाजपा विधायक विरंची नारायण ने शुक्रवार को सदन में छठी और सातंवी जेपीएससी परीक्षा को लेकर कार्यस्थगन लाया था़ विधायक श्री नारायण का कहना था कि दोनों ही परीक्षा विवादों में घिरी है़ छठी जेपीएससी में नियम का उल्लंघन हुआ है, वहीं सातवीं को लेकर विवाद है़ सरकार दोनों परीक्षा को रद्द कर एक साथ ले़ स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने इसे अमान्य कर दिया़ भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने सरिया में जहरीली शराब से हुई मौत पर कार्य स्थगन लाया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें