20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ मुर्गे ‘ ने कराया बवाल, संगीनों के साए में हुए फेरे, पुलिस की गाड़ी में गये दूल्हा-दुल्हन, जानें पूरा मामला

शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौकीदार टोला में बारात में मुर्गे का मीट खाने को लेकर जमकर बवालइ हुआ. हालात संभालने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा.

गोरखपुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौकीदार टोला में बारात में मुर्गा- मीट खाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. शादी समारोह में शामिल कुछ युवकों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. पहले तो 3 बारातियों को लाठी डंडे और ईट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पंडाल में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन युवकों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू में किए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मुर्गे का मीट खाने को लेकर हुए बवाल के बाद समारोह स्थल पर हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस की पहरेदारी में शादी संपन्न हुई.रात 2:00 करीब पुलिस ने पुलिस वाहन से दूल्हा-दुल्हन को मोहद्दीपुर स्थित उनके घर पहुंचाया.

मोहनापुर पहुंची बारात में घुस आए गांव के कुछ दबंग 
Undefined
' मुर्गे ' ने कराया बवाल, संगीनों के साए में हुए फेरे, पुलिस की गाड़ी में गये दूल्हा-दुल्हन, जानें पूरा मामला 2

बताते चलें शाहपुर के मोहनापुर चौकीदार टोला में खदेरू पिछले 20 साल से किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते हैं.खदेरू की मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी और बेटी अपने परिवार के साथ रहती हैं. खदेरू की पत्नी धनपति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी कुशीनगर जिले में हुई है, बेटी का पति काफी दिनों से गायब है. इस कारण उनकी बेटी उनके साथ ही रहती है. वह अपनी बेटे के साथ नगर निगम में आउटसोर्सिंग और सफाई करने का काम करती है . लड़की विनीता की शादी मोहद्दीपुर में तय हुई है.शनिवार को उसकी शादी थी. 9:00 बजे के आसपास बारात मोहनापुर पहुंची थी.

मौके पर पहुंची पुलिस पर भी युवकों ने ईट पत्थर फेंके

शादी की रस्म का कार्यक्रम चल रहा था. तभी गांव के कुछ युवक शादी में पहुंच गए. मुर्गे का मीट मांगने लगे.लड़की पक्ष के लोगों ने उनको खाना खाने से मना किया तो ईट पत्थर चलाने लगे. इसमे तीन बाराती सहित चार लोग घायल हो गए. युवकों का इससे भी मन नहीं भरा. उन्होंने बाद लाठी डंडे से भी लोगों को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई . मौके पर पहुंची पुलिस पर भी युवकों ने ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया . इस पत्थरबाजी से दूल्हे की कार समेत दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें