Flood in Bihar : तीन जिलों को जोड़नेवाला सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ ध्वस्त, मंत्री नंदकिशोर यादव ने कही ये बात
छपरा, सीवान व गोपालगंज जिलों को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया. गंडक नदी में आयी बाढ़ के पानी में संपर्क पथ ध्वस्त हो गया है.
गोपालगंज : छपरा, सीवान व गोपालगंज जिलों को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया. गंडक नदी में आयी बाढ़ के पानी में संपर्क पथ ध्वस्त हो गया है. इसके कारण बुधवार को आवागमन बाधित रहा.
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के खोम्हारीपुर में पुलिया के पास सड़क टूटने से उत्तर बिहार के कई जिलों का संपर्क टूट गया. इससे केसरिया सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी का संपर्क टूट गया है. वहीं सारण तटबंध पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है. पुल निगम के टीम लीडर अभियंता अभय कुमार प्रभात की टीम पहुंचकर क्षति का आकलन किया है.
दो से तीन दिनों में दुरुस्त हो जायेगी सड़क : मंत्री
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्तर घाट पुल सही सलामत है. पुल से करीब दो किलोमीटर दूर बनी एक पुलिया का एप्रोच गंडक के तेज बहाव में कट गया. इस वजह से आवागमन बाधित हुआ है.
विभाग के इंजीनियर इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं. इसे दो-तीन दिनों में ठीक कर आवागमन बहाल कर दिया जायेगा. गंडक नदी में पानी बढ़ने से ऐसा हुआ है. तत्काल विभागीय अधिकारियों को मरम्मत कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया गया है.
posted by ashish jha