18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: DM के आदेश भी नहीं मान रहा RMPS यूनिवर्सिटी बनाने वाला ठेकेदार, काली सूची में डालने के आदेश

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय टमकोली के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई.

Aligarh : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय टमकोली के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर्स को निर्देशित किया कि कार्य मानक व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए जाएं.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की निर्माण प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर दो शिफ्टों में कार्य कराए जाने के निरंतर आदेश के बाद भी मौके पर अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कराया जा रहा है, और न ही श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

कंपनी के खिलाफ संस्तुति पत्र भेजने के लिए DM ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कठोर फैसला लेते हुए राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के लचर निर्माण कार्य, कंपनी के कार्य व्यवहार एवं आचरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी को काली सूची में डाले जाने की संस्तुति पत्र शासन को भेजने के निर्देश दिए है. अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा में पाया गया कि विगत बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा कार्य पूर्ण किए जाने के लिए जो समय मांगा गया था उसके अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने मांगा मई तक का मोहलत

समीक्षा में प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अधिकतर खंडों के निर्माण के लिए मई माह का समय मांगते हुए मई माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्तमान में अधिकतर भवनों में विद्युतीकरण, सैनिटरी फिटिंग और पेंटिंग का कार्य चल रहा है. अटल आवासीय विद्यालय में नियुक्त प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि वह प्रधानाचार्य एवं शिक्षक आवास के निर्माण पर स्वयं निगाह बनाए रखें.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय का मुख्य द्वार पूरी तरह से पूर्ण हो गया है. सत्र संचालन के लिए एकेडमिक भवन, कक्षा कक्ष एवं छात्रावास पर चल रहे कार्य को मई मासांत तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें