Loading election data...

घर से खेलने निकले दो लापता बच्चों का शव तालाब से बरामद, चतरा के ग्रामीणों में आक्रोश, चतरा के एसपी का आश्वासन, जल्द होगा खुलासा

Jharkhand News, चतरा न्यूज : चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के ग्वाला टोली निवासी रामू यादव के 8 वर्षीय पुत्र विवेक व ईश्वर यादव के 9 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का शव सोमवार को तालाब में मिला. शव मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है. चतरा के एसपी ऋषभ झा ने कहा कि ये हादसा है या हत्या. इसका जल्द खुलासा हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2021 4:56 PM
an image

Jharkhand News, चतरा न्यूज : चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के ग्वाला टोली निवासी रामू यादव के 8 वर्षीय पुत्र विवेक व ईश्वर यादव के 9 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का शव सोमवार को तालाब में मिला. शव मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है. चतरा के एसपी ऋषभ झा ने कहा कि ये हादसा है या हत्या. इसका जल्द खुलासा हो जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में दोनों बच्चे घर से खेलने निकले थे, जहां से दोनों बच्चे लापता हो गए. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिले. सोमवार को कुछ लोगों ने दोनों बच्चों के शव को तालाब में तैरता देख परिजनों को इसकी सूचना दी.

Also Read: पिता की जलती चिता छोड़कर बिटिया गयी थी बैंक की परीक्षा देने, बैंक पीओ बनकर पिता को दी सच्ची श्रद्धांजलि, छोटी बिटिया ने मुखाग्नि देकर निभाया था बेटे का फर्ज

इस मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दल बल के साथ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. टंडवा पुलिस दोनों बच्चों की हत्या की तफ्तीश में जुट गई है. इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह मातम पसर गया है. चतरा के एसपी ऋषभ झा ने कहा कि ये हादसा है या हत्या. बहुत जल्द इसका खुलासा होगा. इस मामले की जांच का निर्देश एसडीपीओ विकास पांडेय को दिया गया है.

Also Read: झारखंड के होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन स्थगित, बिहार की तर्ज पर सरकारी विभागों में होगी तैनाती, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version