Jharkhand news (अरूण कुमार यादव- केरेडारी) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा पंचायत स्थित कुठान गांव में बेटी की डोली से पहले उठा पिता की अर्थी उठी. प्रकाश महतो की बेटी की शादी 7-8 मई को थी, लेकिन इससे पहले प्रकाश महतो गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आ गये. वज्रपात की चपेट में आने से प्रकाश महतो (45 वर्ष) पिता स्वर्गीय समल महतो की मौत हो गयी. मौत होने से गांव में सन्नाटा छा गया है.
प्रकाश महतो की मौत पर ग्रामीणों ने शव लेकर केरेडारी मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग केरेड़ारी अंचलाधिकारी राकेश तिवारी से किये. इस दौरान सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि ठनका गिरने से मौत पर परिजनों को सरकार के द्वारा मुआवजा दिया जायेगा. मृत्यु प्रमाण पत्र व पोस्टमार्टम सर्टिफिकेट मिलते ही मुआवजा का भुगतान किया जायेगा.
प्रकाश महतो की मौत पर ग्रामीणों ने कहा कि 6 मई के दोपहर प्रकाश महतो खेत में काम कर रहे थे. अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. घर जाने के क्रम में प्रकाश महतो तेज बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ से नीचे रूक गये. अचानक तेज गर्जन होते ही आसमानी बिजली पेड़ में गिरा जिससे प्रकाश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पानी रूकने पर ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे पहुंचे तो प्रकाश महतो को मृत पाया. तत्काल इसकी सूचना परिजनों को देने पर परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठा कर केरेड़ारी मुख्यालय पहुंचे. यहां से शव को पोस्टमार्टम के हजारीबाग ले गये.
Posted By : samir Ranjan.