10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक में लॉकडाउन के दौरान भी सुबह के वक्त काफी संख्या में लोगों के पहुंचने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया.

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक में लॉकडाउन के दौरान भी सुबह के वक्त काफी संख्या में लोगों के पहुंचने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया. बुधवार की देर शाम को गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा गिरिडीह शहर के भ्रमण करने निकले. इस दौरान दोनों अधिकारी जेपी चौक से पैदल ही कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, मुस्लिम बाजार होते हुए बड़ा चौक पहुंचे. पूरे रास्ते में जहां भी भीड़ देखने को मिली वहां पर अधिकारियों ने रुक कर लोगों को कङी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी और हर हाल में लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बार-बार यह सूचना मिल रही थी कि बड़ा चौक में सुबह के वक्त सब्जी व फल की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. इसी को लेकर शहर का भ्रमण किया गया. बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर में धारा 144 लागू की गयी है,जिसका सभी को पालन करना है. कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी श्री सिन्हा ने शहर के विभिन्न इलाकों में खुली दुकानों के संचालकों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकान में किसी भी सूरत में अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगानी है. उन्होंने सभी दुकानदारों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया. इस दौरान इनके अलावा एसडीएम राजेश प्रजापति, बीडीओ गौतम कुमार भगत, डीएसपी बिनोद रवानी, संतोष कुमार मिश्र, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो आदि मौजूद थे.

मस्जिद में मिले पुरुलिया से आये 16 लोग क्वारंटाइनतिसरी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को तिसरी प्रखंड के गुमगी, सिंघो और तिसरी पंचायतों में स्थित क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिंघों पंचायत के घाघरा के खोरवाटांड़ पहुंचे, जहां एक मस्जिद में पुरुलिया से आये 16 लोग मिले और उन्हें प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कराया. इसके बाद डीसी और एसपी ने तिसरी स्वास्थ्य केंद्र, अंचल सह प्रखंड कार्यालय और पंचायत भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने डॉ देवव्रत, डाॅ महेश्वरम से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कई निर्देश भी दिये. इस दौरान डीसी-एसपी ने एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी उत्तम कुमार, बीडीओ सुनील प्रकाश को निर्देश देते हुए कहा कि अब एक भी व्यक्ति पैदल भी रोड पर नहीं चले, इसका सख्ती से ध्यान देना है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र थानसिंहडीह में पूरी तरह से सील कर देना है और बाहर के लोगों पर नजर रखना है. मौके पर इनके अलावा एसआइ साधन कुमार के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें