Loading election data...

UP News: छोटे- गरीब परिवारों के घर का सपना जल्द होगा पूरा, GDA देगा सस्ते आवास, अप्रैल में बुकिंग की तैयारी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण खोराबार आवासीय योजना में जल्द ही फ्लैट एवं भूखंडों की बुकिंग शुरू कर सकता है. 100 एकड़ में आवासीय योजना जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना लांच की जायेगी. मेडिसिन में एक मेडिसिन मॉल भी बनाया जाएगा.

By अनुज शर्मा | March 10, 2023 10:22 PM

गोरखपुर. छोटे और गरीब परिवारों को अपने घर की चिंता नहीं करनी है. जल्द ही उनके पास भी अपनी छत होगी. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) उनका सपना पूरा करने जा रहा है. गीडा की खोराबार आवासीय योजना में 6.5 लाख में दुर्लभ आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और करीब 9 लाख रुपये में निम्न आय वर्ग (एलआईजी) आवास उपलब्ध कराने जा रहा है. दोनों श्रेणी के आवासों की संख्या लगभग एक हजार होगी. गोरखपुर विकास प्राधिकरण कमजोर आय वर्ग के लोगों की आवासीय जरूरत को पूरा करने के लिए योजना पर काम कर रहा है.

ईडब्ल्यूएस 450 , LIG का क्षेत्रफल 625 वर्ग फीट होगा 

कम बजट वाले लोगों को अपना घर देने के लिये गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने ईडब्ल्यूएस आवासों का कारपेट एरिया करीब 325 वर्ग फीट और एलआईजी आवासों का कारपेट एरिया 450 वर्ग फीट निर्धारित किया है. यानि ईडब्ल्यूएस का कुल निर्मित क्षेत्रफल 450 तथा एलआईजी का करीब 625 वर्ग फीट होगा. लोगों को रोशनी और हवा भरपूर मिले इसके लिये कुल निर्मित क्षेत्रफल में बरामदा और बालकनी भी है. इन आवासों के लिए भी अप्रैल से बुकिंग शुरू कराई जा सकेगी.

वासंतिक नवरात्र में मेडिसिटी योजना का शिलान्यास

खोराबार आवासीय योजना में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस अवास मिवान तकनीकी से बनाये जायेंगे. इसमें भू तल के अलावा चार और तल (G+4)होंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण का दावा है कि यह योजना छोटे परिवार के लिए आवास की जरूरत पूरी करने में सफल होगी. जीडीए की ओर से 175 एकड़ में प्रस्तावित खोराबार आवास एवं मेडिसिटी योजना का शिलान्यास वासंतिक नवरात्र में हो सकता है. मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास कर सकते हैं.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version