UP News : महानगर में प्रवेश से पहले गोरखनगरी का अहसास कराएगा प्रवेश द्वार

गोरखपुर, गोरखपुर नगर निगम महानगर के चारों प्रवेश द्वारों के दोनों तरफ सुंदरीकरण का काम जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है. महानगर में प्रवेश करने वाले यात्रियों को दूर से ही पता लग जायेगा की वो पवित्र गोरख नगरी पहुंचने वाले हैं.

By अनुज शर्मा | October 3, 2023 7:38 PM

गोरखपुर : महानगर में चारों प्रवेश द्वारों के दोनों तरफ सुंदरीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा. लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में लैंड स्केपिंग और साथ में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा. इसका मकसद है कि गोरखपुर महानगर में प्रवेश करने वाले लोगों को खुशनुमा एहसास हो सके.साथ ही प्रवेश द्वार की सुंदरता में बढ़ोतरी हो सके.चारों प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए नगर निगम 95 लाख रुपए खर्च करेगा.


सभी प्रवेश द्वारों का होगा सुंदरीकरण

नेपाल और सोनौली की तरफ से आने वाली यात्री महेसरा पुल होते हुए आते हैं. लखनऊ और वाराणसी की ओर से आने वाले यात्री राजघाट पुल से महानगर में प्रवेश करते हैं. कुशीनगर की ओर से आने वाली यात्री नंदा नगर के रास्ते आते हैं .महाराजगंज जिला की ओर से आने वाले यात्री गुलरिहा होते हुए महानगर में प्रवेश करते हैं. इन सभी प्रवेश द्वारों पर सुंदरीकरण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

Also Read: Earthquake in UP : लखनऊ – बरेली सहित यूपी के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हिल गईं ऊंची इमारतें
आई लव गोरखपुर का स्लोगन और सेल्फी प्वाइंट होंगे आकर्षण

चारों प्रवेश द्वार से एंट्री करने पर प्रवेश द्वार के सुंदरीकरण के साथ ही आई लव गोरखपुर का आकर्षण स्लोगन भी लिखा हुआ दिखाई देगा. स्लोगन लिखने की तैयारी चल रही है. अभियंताओं की माने तो स्लोगन कुछ इस तरह से तैयार किया जाएगा जिसका इस्तेमाल सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी लोग कर सकेंगे. इतना ही नहीं नगर निगम महानगर के प्रवेश द्वार की दोनों तरफ फुटपाथ भी दुरुस्त कराएगा. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत प्रवेश द्वार के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग भी लगाई जाएगी वायु प्रदूषण रोकने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव भी कराया जाएगा.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि महानगर में प्रवेश करने वाले यात्रियों को दूर से ही पता चल जाएगा कि वह पवित्र गोरख नगरी में पहुंचने वाले हैं. प्रवेश द्वार की दोनों तरफ सुंदरीकरण के साथी आकर्षक सजावट और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा ताकि महानगर में आने वाले यहां सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देश और दुनिया में गोरख नगरी की सुंदरता का प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

नगर निगम द्वारा यह कराएं जाएंगें कार्य

  1. नंदा नगर में छोटी लाइन से पुलिस चौकी तक पटरी पर डस्ट मैनेजमेंट के लिए पक्की सड़क का निर्माण और एयरपोर्ट तक ग्रीन बेल्ट विकसित करने का कार्य लागत 1.80 करोड रुपए.

  2. महेसर पुल के दोनों तरफ लैंडस्केपिंग और ग्रीन बेल्ट का निर्माण लागत 1.35 करोड रुपए.

  3. राजघाट पुल के दोनों तरफ लैंडस्केपिंग और ग्रीन बेल्ट का निर्माण लागत 1.30 करोड रुपए.

  4. महाराजगंज रोड पर गुलरिया पुलिस चौकी के पास लैंडस्केपिंग और ग्रीन बेल्ट का निर्माण लागत 50 लाख रुपए.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version